BJP MP Sunny Deol missing: बीजेपी सांसद सनी देओल लापता, घरों की दीवारों, रेलवे स्टेशन और वाहनों पर चिपकाए गए ‘गुमशुदा’ के पोस्टर, जानें क्या है माजरा
BJP MP Sunny Deol missing : पठानकोट में अजीबो गरीब वाकया देखा गया। यहां घरों की दीवारों, रेलवे स्टेशन और वाहनों पर भाजपा सांसद सनी देओल के...
bjp-mp-sunny-deol-missing
पंजाब। BJP MP Sunny Deol missing : पंजाब के पठानकोट में अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला। यहां घरों की दीवारों, रेलवे स्टेशन और वाहनों पर भाजपा सांसद सनी देओल के पोस्टर चिपकाए गए। पोस्टर में सनी देओल के लापता होने की बात कही गई है। मामले में एक स्थानीय प्रदर्शनकारी ने कहा कि सांसद बनने के बाद सनी देओल कभी भी गुरदासपुर नहीं आए। वे खुद को पंजाब का बेटा कहते हैं, लेकिन उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया है। फंड आवंटित नहीं किए हैं, यहां केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं लाए हैं। अगर वे काम नहीं करना चाहते हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
बता दें कि इससे पहले भी कई बार सनी देओल के लापता होने के पोस्टर पठानकोट और गुरदासपुर में लग चुके हैं।
पंजाब: पठानकोट में घरों की दीवारों, रेलवे स्टेशन, वाहनों पर भाजपा सांसद सनी देओल के पोस्टर चिपकाए गए। पोस्टर पर सनी देओल के लापता होने की बात कही गई। pic.twitter.com/imOaxWTTmB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2022
सांसद बनने के बाद वे कभी गुरदासपुर नहीं आए। वे खुद को पंजाब का बेटा कहते हैं लेकिन उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किया है, फंड आवंटित नहीं किए हैं यहां केंद्र सरकार की कोई योजना नहीं लाए हैं। अगर वे काम नहीं करना चाहते हैं, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए: एक स्थानीय प्रदर्शनकारी pic.twitter.com/UY1qE9iZHs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 6, 2022

Facebook



