फिल्म इमरजेंसी में एक्ट्रेस महिमा चौधरी के बाद, इस एक्टर का फर्स्ट लुक आया सामने
After actress Mahima Chaudhary in the film Emergency, the first look of this actor came out
first look of this actor came out ;मुंबई: कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी एक्साइटेड है। इस फिल्म से लगातार एक के बाद एक कर के सरे किरदारों के नाम सामने आ रहे है। हाल ही में इस फिल्म से महिमा चौधरी कि एक झलक सामने आई थी , जिसमे वो पुपुल जयकर का किरदार निभाते नज़र आएंगी। जिसके बाद अब इस फिल्म से मिलिंद सोमन का भी फर्स्ट लुक आउट हो गया है। इस फिल्म में मिलिंद फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाने जा रहे है।
यह भी पढ़े: रेल यात्रियों के लिए आई ये अच्छी खबर, इस सुविधा से बचेंगे खर्च, फोटो देखकर खुश हो जाएंगे आप
मिलिंद का फर्स्ट लुक हुआ आउट
first look of this actor came out: मिलिंद के लुक को देखकर हर कोई हैरान है , इस लुक में उन्होंने फौजी यूनिफॉर्म और रौबदार मूछों के साथ मिलिंद को पहचानना बेहद मुश्किल है। मिलिंद का ये लुक कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लुक शेयर करते हुए लिखा… मिलिंद सोमन, सैम मानेकशों के रूप में प्रस्तुत हैं। भारत-पाक युद्ध के दौरान अहम भूमिका निभाने वाले फौजी अफसर, जिनकी सेवा को देश भर में आज भी याद किया जाता है।’
यह भी पढ़े:Chhattisgarh में यहां छात्रावास में नहीं है बिजली, पानी | अंधेरे में रहने को मजबूर छात्र…
कंगना ने मिलिंद के लिए शेयर किया पोस्ट
first look of this actor came out: वही आगे कंगना ने लिखा कि ‘एक दमदार शख्सियत, एक युद्ध नायक और एक लीडर ।’ 3 अप्रैल 1914 को पंजाब के अमृतसर में जन्में सैम मानेकशों का नाम सेना के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। भारत समेत पाकिस्तान में भी उनकी बहादुरी के चर्चे रहे हैं। सैम 1934 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे, जब देश गुलाम था। उस वक्त सैम दूसरे वर्ल्ड वॉर में बर्मा मोर्चे पर भी भेजे गए थे, जहां उन्होंने जापानी सेना का मुकाबला किया था। बांग्लादेश को आजाद मुल्क बनाने के लिए हुए भारत- पाकिस्तान युद्ध में सैम की अहम भूमिका मानी जाती है।
यह भी पढ़े; संबंध बनाने के दौरान युवक का ये अंग चबाकर खा गई सेक्स वर्कर, शराब पीकर कर रहे थे एंजॉय
फिल्म का निर्देशन खुद कंगना ने किया है
first look of this actor came out:इस फिल्म में कंगना के साथ एक्टर अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन काम करते नजर आएगे। वही इस फिल्म को रेणु पिट्टी और कंगना रनौत मिलकर प्रोड्यूस कर रहे है , साथ ही इस फिल्म का निर्देशन खुद कंगना ने किया है. आपको बता दे कि फ़िलहाल इस फिल्म कि शूटिंग जारी है। यह फिल्म जल्द ही सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाएगी।

Facebook



