Shreya Ghoshal Cancels Concert: अरिजीत के बाद अब श्रेया घोषाल समेत इन सिंगरों ने रद्द किया कॉन्सर्ट, फैंस को दिया ये मैसेज
Shreya Ghoshal Cancels Concert: अरिजीत के बाद अब श्रेया घोषाल, पापोन समेत इन सिंगरों ने कैंसिल किया कॉन्सर्ट
Shreya Ghoshal Cancels Concert/ Image Credit: @paponmusic/@shreyaghoshal
- अरिजीत के बाद अब मशहूर गायिका श्रेया घोषाल और आयोजकों ने सूरत कॉन्सर्ट रद्द कर दिया
- पापोन, रैपर-सिंगर एपी ढिल्लन, साउथ म्यूजीशियन अनिरुध रविचंदर ने भी कैसिंल की कॉन्सर्ट
- पहलगाम हमले के कारण सभी ने लिया कॉन्सर्ट कैसिंल करने का फैसला
Shreya Ghoshal Cancels Surat Concert: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत ने देश को हिला कर रख दिया है। देशभर में लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। यहां तक की कश्मीरी मुसलमान भी इस हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं। आतंकी हमले का जवाब देने के लिए भारत ने कई सख्त एक्शन लेने शुकू कर दिए हैं। पाकिस्तान से भारत आए लोगों का बीजा रद्द कर उन्हें वाप, वहां भेजा जा रहा है। हमले के चलते कई नेताओं ने अपने दौरे रद्द कर दिए हैं तो वहीं कई संगीत कलाकारो ने भी अपने कॉन्सर्ट कैंसिल और पोस्टपोन कर दिया है।
Read More: AR Rahman Copyright Allegations: मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान की बढ़ी मुश्किलें.. हाईकोर्ट ने इस मामले में लगाया करोड़ों का जुर्माना, लगे गंभीर आरोप
अरिजीत के बाद अब मशहूर गायिका श्रेया घोषाल, असमिया गायक और संगीतकार पापोन, रैपर-सिंगर एपी ढिल्लन, साउथ म्यूजीशियन अनिरुध रविचंदर ने अपने-अपने कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिए हैं। सेलेब्स का ये कदम एक प्रतीकात्मक संदेश दे रहा है कि इस क्रूर घटना के बाद कोई जश्न नहीं मनाया जा सकता। श्रेया और कार्यक्रम के आयोजकों ने इंस्टाग्राम पर एक कंबाइंड पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “हालिया और दुखद घटनाओं के मद्देनजर, आयोजकों ने, कलाकार के साथ मिलकर, इस शनिवार, 26 अप्रैल को सूरत में होने वाले आगामी शो को रद्द करने का निर्णय लिया है।”
Read More: Week 15 TRP Rating List 2025: IPL ने गिराई टीवी सीरियलों की टीआरपी, अनुपमा और झनक को लगा झटका, जानें किसने नंबर 1 पर बनाई जगह
आयोजकों ने फैंस को आश्वासन दिया कि, “सभी टिकट धारकों को पूरा रिफंड मिलेगा, और राशि स्वचालित रूप से आपके मूल भुगतान के तरीके में वापस कर दी जाएगी।” इससे पहले सिंगर अरिजीत सिंह ने भी चेन्नई में 27 अप्रैल को होने जा रहे कॉन्सर्ट को कैंसिल करने की जानकारी दी थी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram

Facebook



