Deepika Padukone। Photo Credit: @deepikapadukone
नई दिल्ली। Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के वर्किंग आवर्स को लेकर बीते कई दिनों से जंग छिड़ी हुई है। जिस वजह से उन्हें फिल्म स्पिरिट छोड़नी पड़ी थी। वहीं कुछ दिनों पहले खबर आई की एक्ट्रेस को फिल्म से आउट कर दिया गया है और उनकी जगह तृप्ति डिमरी ने ले ली है। वहीं इस बीच खबर आई है कि, अब एक्ट्रेस को प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2’ से भी बाहर किया जा सकता है।
दरअसल, एक्ट्रेस मैटरनिटी लीव के बाद काम पर लौटने वाली थीं। उनके पास संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट थी जिसमें वो प्रभास के साथ नजर आने वाली थी। जिसके बाद उन्होंने काम के घंटे कम करने की मांग की थी। ‘कल्कि 2’ के मेकर्स उनके रोल को कम करने या हटाने पर विचार कर रहे हैं। जिससे की अनुमान लगाया जा रहा है कि, एक्ट्रेस को इस फिल्म से बाहर किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Read More: Kondagaon News: ACB के हत्थे चढ़े नजूल तहसीलदार, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
Deepika Padukone: बता दें कि, कल्कि के पहले पार्ट में दीपिका को प्रेग्नेंट दिखाया गया था। वहीं स्क्रिप्ट के अनुसार, वह फिल्म के दूसरे भाग में दुनिया को बचाने वाले कल्कि अवतार को जन्म देंगी। फिलहाल मेकर्स या दीपिका किसी की ओर से इस पर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है। की वे इस फिल्म में रहेंगी या नहीं।