UP Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo
कोंडागांव: Kondagaon News, एसीबी की टीम ने आज कोण्डागांव जिले के नजूल तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, तहसीलदार ठाकुर पर किसी काम के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायत की पुष्टि होने के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और उन्हें रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
ACB की टीम ने तहसीलदार को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद उनके निवास पर भी छापा मार कार्रवाई की। फिलहाल ACB की कार्रवाई जारी है, और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। ACB द्वारा की गई इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
Kondagaon News, इसके पहले भी पिछले साल मई महीने में छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जल संसाधन विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के शासकीय बंगले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने छापेमार कार्रवाई की थी। कार्यपालन अभियंता पर ठेकेदार से रिश्वत लेने का आरोप लगा था। ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ये कार्रवाई की थी।
अधिकारी पर एक्सटेंशन के काम को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 7 लाख रुपए राशि मांगने का आरोप लगा था। अधिकारी से बातचीत को ठेकेदार ने टेप कर लिया और मामले की शिकायत की। अधिकारी को ठेकेदार द्वारा जब पहली किस्त के रूप में 50 हजार की राशि दी गई, उसी दौरान एसीबी टीम ने कार्रवाई की, अधिकारी के निवास पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम बंद कमरे में दस्तावेज खंगाल कर ले गई थी।
read more: SJVN Share Price: SJVN शेयर में तगड़ी चाल के संकेत, जानें क्यों एक्सपर्ट्स बोले- मौका मत गंवाओ