Chhaava OTT Release/ Image Credit: vickykaushal09 Instagram
नई दिल्ली। Chhaava OTT Release: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को मिमी और लुका छुपी जैसी फिल्मों के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। जिसने बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया। इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा गया। वहीं अब फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। यह फिल्म थिएटर रिलीज के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, ‘छावा’ 11 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।
बता दें कि, ‘छावा’, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिनकी वीरता और बलिदान को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है। फिल्म में एक्टर के शानदार अभिनय और छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन की कहानी को खूब सराह रहे हैं। अब ओटीटी पर इसकी रिलीज को लेकर फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, ताकि वे वीकेंड में दोबारा इस शौर्यगाथा को अपने घर बैठे देख सकें।
Chhaava OTT Release: फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है और अभी भी सिनेमाघरों में इसके शोज जारी हैं। वहीं इस फिल्म को लेकर कई शहरों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया था।