शाहरुख की इन फिल्मों से रातों-रात बाहर हो गई ऐश्वर्या, किंग खान ने निकाली थी दुश्मनी…
शाहरुख की इन फिल्मों से रातों-रात बाहर हो गई ऐश्वर्या : Aishwarya got out of these films of Shahrukh overnight, King Khan took out enmity...
मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है। बॉलीवुड के साथ साउथ की कई बड़ी फिल्मों में ऐश्वर्या राय का दबदबा रहा है। एक्ट्रेस ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआक कि और आज भी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस की तौर पर नजर आती है। ऐश्वर्या राय को आखिरी बार पीएस 2 फिल्म में देखा गया था। इस साउथ इंडियन फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।
यह भी पढ़े : Seoni News: असली किन्नरों ने नकली किन्नरों को बेरहमी से पीटा, ऐसा काम करने पर बीच बाजार में निर्वस्त्र कर घुमाया
ऐश्वर्या राय ने अपने करियर में शाहरुख के साथ जोश, मोहब्बतें और देवदास जैसी फिल्मों में काम किया था। इन तीनों फिल्मों के बाद किंग खान और ऐश्वर्या राय को दोबारा किसी फिल्म में नहीं देखा गया। ऐसा कहा जाता है कि ऐश्वर्या राय शाहरुख खान के साथ वीर जारा, चलते चलते और कल हो ना हो समेत 5 फिल्मों में नजर आने वाली थी लेकिन शाहरुख खान ने उन्हें फिल्म से निकलवा दिया। इस बात का खुलासा सिमी गरेवाल के शो रेंडेजवू पर हुआ था। सिमी ने ऐश से शाहरुख की फिल्मों में ना होने के बारें में पूछा जिसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा “मेरे पास इसका जवाब कैसे हो सकता है? हां, उस समय कुछ ऐसी फिल्मों की चर्चा थी जिनमें हम साथ काम करेंगे, और फिर, अचानक वे बिना किसी स्पष्टीकरण के नहीं हुई थीं। मेरे पास इसका जवाब कभी नहीं था कि क्यों?’ ऐश्वर्या राय के इस इंटरव्यू के बाद शाहरुख ने अपने फैसले पर खेद जताया था।
ऐश के इस बयान के बाद शाहरुख खान ने खेद जताया था। शाहरुख ने कहा ‘किसी के साथ प्रोजेक्ट शुरू करना और फिर बिना किसी गलती के उसे बदल देना बहुत मुश्किल है। यह बहुत दुखद है क्योंकि ऐश एक अच्छी दोस्त हैं। व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि मैंने गलत किया लेकिन एक निर्माता के तौर पर यह समझ में आता है। मैंने ऐश से माफी मांगी।
यह भी पढ़े : सोने-चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जानें आज के लेटेस्ट रेट

Facebook



