फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा के रोल में नजर आ सकते है अजय देवगन

फूलन देवी के हत्यारे शेर सिंह राणा के रोल में नजर आ सकते है अजय देवगन

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 05:36 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 5:36 am IST

 

अजय देवगन अपने कैरेक्टर में कुछ खास करने की प्लानिंग करते हैं रहते हैं…वो अपने अपकमिंग फिल्म बादशहो में पॉवरफुल रोल में नजर आ रहे हैं…ये फिल्म इमरजेंसी के टाइम पीरियड पर बेस्ड है…जिसमें अजय के साथ इलियाना का रोमांटिक एंगल भी नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रोहित शेट्टी की फोर्थकमिंग फिल्म गोलमाल अगेन में अजय कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे….साथ ही वो बैटल ऑफ सारागढ़ी में एक्टिंग के साथ फिल्म को प्रड्यूस भी कर रहे है। इसके अलावा उन्होंने हालही में अपनी अपकमिंग फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर की भी घोषणा की थी। जिसका पहला पोस्टर भी रिलीज हो चुका है इसमें एक योद्धा के दमदार रोल में नजर आ रहे हैं वहीं खबर है कि वो एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म भी करने वाले हैं।

अजी ऐसा नहीं है कि अजय सिर्फ यही रोल प्ले कर रहे हैं इसके अलावा खबरें है कि वो जल्द ही शेर सिंह राणा की लाइफ पर बनने वाली बायोपिक में भी रोल कर सकते हैं…आपको बतादेंकि शेर सिंह राणा वही शख्स है जिसने साल 2001 में फूलन देवी की हत्या की थी…लगभग तीन साल जेल में गुजारने के बाद 17 फरवरी 2004 को राणा फिल्मी अंदाज में तिहाड़ जेल से फरार हो गया।  लेकिन 17 मई 2006 को राणा को एक बार फिर कोलकाता के एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर लिया गया।…वैसे अभी अजय देवगन ने इस फिल्म को करने के लिए हामी नहीं भरी है…लेकिन उन्हें कहानी पसंद आई है….हालांकि उम्मीद कम है कि अजय देवगन इस फिल्म के लिए हामी भरेंगे… लेकिन अगर शेर सिंह राणा के दमदार कैरेक्टर की बात करेंगे तो अजय देवगन इस रोल में बिल्कुल फिट बैठेंगे क्योंकि वो विलन टाइप रोल पहले भी कर चुके हैं अब देखना ये है कि अजय कब तक इस रोल के लिए हामी भरते हैं…और अगर वो नहीं तो कौन सा सितारा होगा जो इस रोल के लिए फिल्मी पर्दे पर उतारेगा।