Rinku Singh Now District BEO: टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी को मिली सरकारी नौकरी.. बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर मिली नियुक्ति
सभी खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022 के नियम-7 के तहत नियुक्त किया जाएगा। इन सभी खिलाड़ियों को जरूरी शैक्षिक व अन्य प्रमाणपत्र शासन को उपलब्ध कराने होंगे।
Rinku Singh Now District BEO || Image- ANI News File
- रिंकू सिंह को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्त करेगी योगी सरकार।
- खिलाड़ी कोटे से छह अन्य खिलाड़ियों को भी राजपत्रित पदों पर नियुक्ति।
- अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को सीधी भर्ती नियमावली-2022 के तहत नियुक्ति दी जाएगी।
Cricketer Rinku Singh to be appointed as District Basic Education Officer: लखनऊ: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और टी-20 क्रिकेट के तूफान बल्लेबाज रिंकू सिंह को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश सरकार ने रिंकू सिंह का सम्मान करते हुए उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के तौर पर नियुक्ति दिए जाने का फैसला किया है।
BIG NEWS 🚨 Indian Star Cricketer Rinku Singh to be appointed as District Basic Education Officer by Yogi Govt.
Rinku Singh, born on 12 October 1997 in Aligarh, comes from a modest background.
His father was a cylinder distributor, and Rinku initially helped him with the job.… pic.twitter.com/F7XHlHHE4V
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) June 25, 2025
Read More: ईसीबी और बीसीसीआई ने महत्वाकांक्षी सऊदी टी20 को रोकने के लिए हाथ मिलाया: मीडिया रिपोर्ट
छह अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर रिंकू सिंह बेसिक शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाये जाने के साथ ही छह अन्य खिलाड़ियों को भी राजपत्रित अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए चुना गया है। नियुक्ति पाने वाले खिलाड़ियों में प्रवीण कुमार, राजकुमार पाल, अजीत सिंह, सुश्री सिमरन, सुश्री प्रीति पाल और किरन बालियान प्रमुख हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बुधवार को रिंकू सिंह को नियुक्ति के संबंध में पत्र जारी करते हुए सभी दस्तावेज शासन को उपलब्ध करने को कहा है।
Read Also: गुप्ता को हराकर लियोंग बने एशियाई 6-रेड स्नूकर चैम्पियन
Cricketer Rinku Singh to be appointed as District Basic Education Officer: इसके अलावा खिलाड़ी कोटे में नियुक्ति पाने वालों में नोएडा गोविंदनगर के पैरालंपियन प्रवीण कुमार और गाजीपुर के हाकी खिलाड़ी राज कुमार पाल को पुलिस उपाधीक्षक के पद के लिए चुना गया है। वहीं इटावा के जैवलिन थ्रोअर अजीत सिंह यादव को जिला पंचायतीराज अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए चुना गया है। मेरठ की पैरा एथलीट प्रीति पाल को ग्रामीण विकास विभाग में खंड विकास अधिकारी के पद के लिए चुना गया है। मेरठ की शार्टपुट थ्रोअर किरन बालियान को क्षेत्रीय वन अधिकारी के पद के लिए चुना गया है। वहीं मोदीनगर गाजियाबाद की पैरा-एथलीट सिमरन को जिला पंचायतीराज अधिकारी बनाया गया है। इन सभी खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सीधी भर्ती नियमावली-2022 के नियम-7 के तहत नियुक्त किया जाएगा। इन सभी खिलाड़ियों को जरूरी शैक्षिक व अन्य प्रमाणपत्र शासन को उपलब्ध कराने होंगे। इन खिलाड़ियों को उनका नियुक्ति पत्र संबंधित विभागों द्वारा जारी किया जाएगा।

Facebook



