दृश्यम 2 से भी खतरनाक होगी अजय देवगन की ये फिल्म, तोड़ेगी पठान का रिकॉर्ड…
दृश्यम 2 से भी खतरनाक होगी अजय देवगन की ये फिल्म : Ajay Devgan's film will be more dangerous than Drishyam 2, will break Pathan's record...
'Ajay Devgan ruined the career varun and ayushmann Khurana
मुंबई । Ajay Devgan’s film will be more dangerous than Drishyam 2 अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म भोला को लेकर सुर्खियों में है। बीते दिनों फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ। जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। भोला फिल्म के प्रति फैंस की दीवानगी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। फिल्म का निर्माण और निर्देशन अजय देवगन ने किया है। अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए अजय हर संभव प्रयास कर रहे है।
यह भी पढ़े : गौतम अडानी को लगा बड़ा झटका, कंपनी के शेयर धड़ाम से गिरे …
भोला साउथ की सुपरहिट फिल्म कैथी का रीमेक है। ओरिजनल फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था। कैथी में कार्थी शिवकुमार को एक रहस्मय कैदी के रुप मे दिखाया गया था। जबकि भोला अजय देवगन के किरदार को एक गैंगस्टर की तरह दिखाया गया है। ओरिजनल मूवी में किसी भी प्रकार का रोमांटिक एंगल नहीं था। अजय की फिल्म में एक रोमांटिक एंगल भी डाला गया है।
यह भी पढ़े : खतरे में इस साउथ सुपरस्टार का करियर ! ना करे ये गलती, नहीं तो..
फिल्मी पंडितों की माने तो भोला पूरी तरह से कैथी की कॉपी नहीं होगी। फिल्म की मूल आत्मा को सहेज कर रखा गया है। बाकी पूरी कहानी अजय ने अपने अनुसार डेवलप की है। भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का क्लैश नानी की पैन इंडिया फिल्म दसरा से होने वाली है।
यह भी पढ़े : #NindakNiyre: कांग्रेस के रायपुर में होने जा रहे अधिवेशन में क्या होगा ?

Facebook



