Akshay Kumar COVID Positive
Akshay Kumar COVID Positive : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के फैंस के लिए इस वक्त एक बुरी खबर सामने आ रही है। बताया गया कि बॉलीवुड के खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इसका खुलासा फिल्म प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र ने किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘सरफिरा’ का प्रचार कर रहे थे, उसी दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई। उनकी प्रमोशन टीम के कुछ सदस्यों के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद, उन्होंने टेस्ट कराने का फैसला किया। शुक्रवार की सुबह अक्षय कुमार की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बात उन्हें न सिर्फ फिल्म ‘सरफिरा’ के प्रमोशन के आखिरी चरण से बाहर होना पड़ा, बल्कि बिजनेसमैन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी शामिल नहीं हो पाएंगे। गौरतलब है कि अनंत ने खुद अक्षय कुमार को शादी का निमंत्रण दिया था। वहीं दूसरी ओर अक्षर के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की खबर ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है।
Akshay Kumar COVID Positive : बता दें कि 12 जुलाई को अक्षय अंबानी परिवार के जश्न में शामिल होने वाले थे, लेकिन कोविड होने के बाद अब वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी शामिल नहीं होंगे। इससे पहले अक्षय, अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेरेमनी का हिस्सा बनने जामनगर गए थे। प्री-वेडिंग में उन्होंने सुबह तीन बजे तक डांस भी किया था। वहीं अब हर कोई उन्हें अनंत-राधिका की शादी में मिस करने वाला है।