‘ये खेल ‘पावर’ का नहीं, ‘माइंड’ का है…और’ इस दिन OTT पर धूम मचाने आएगी अक्षय की नई फिल्म

Akshay kumar new movie will hit on ott on this day : 'ये खेल ‘पावर’ का नहीं, ‘माइंड’ का है...और' इस दिन OTT पर धूम मचाने आएगी अक्षय की नई फिल्म

‘ये खेल ‘पावर’ का नहीं, ‘माइंड’ का है…और’ इस दिन OTT पर धूम मचाने आएगी अक्षय की नई फिल्म
Modified Date: December 4, 2022 / 04:32 am IST
Published Date: December 4, 2022 4:32 am IST

मुंबई। Akshay kumar new movie on ott : बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की आगामी फिल्म ‘कठपुतली’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ दो सितंबर को डिज्नी+हॉटस्टार पर आ जाएगी।      >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

गौरतलब है कि डिज्नी+हॉटस्टार एक ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच है, जो इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराता है। फिल्म के निर्माता वाशु भगनानी और निर्देशक रंजीत एम. तिवारी हैं।

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर फिल्म की रिलीज तारीख की जानकारी दी। फिल्म में अक्षय एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे।

 ⁠

अभिनेता ने फिल्म का टीज़र साझा करते हुए लिखा, ‘‘ ये खेल ‘पावर’ (ताकत) का नहीं, ‘माइंड’ (दिमाग) का है…और इस ‘माइंड गेम’ (दिमाग के खेल) में आप और मैं, सब ‘कठपुतली’ हैं। डिज्नी+हॉटस्टार पर दो सितंबर से……।’’

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में