अक्षय कुमार ने डीपी में लगाया तिरंगा, तो भड़के यूजर्स, कहा – देख रहे हो बिनोद…
Akshay Kumar put the tricolor in DP, so the users got angry, said - you are watching Binod...

मुंबई । अक्षय कुमार की रक्षाबंधन रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म पूरे देशभर में 11 अगस्त को प्रदर्शित हो रही हैं। रक्षाबंधन का निर्देशन आनंद एल राय ने किया हैं। इस फिल्म के जरिए आमिर और अक्षय बॉक्स ऑफिस में भिड़ने वाले हैं। सोशल मीडिया में रक्षाबंधन को बॉयकॉट करने की मांग चल रही हैं। ऐसे में अक्षय कुमार हर वो नुस्खे आजमा रहे हैं। जिससे फिल्म को हिट कराया जा सके।
Read more : पढ़ाई-लिखाई छोड़ छात्र स्कूल के सामने में बैठे धरने पर, अधिकारियों के खिलाफ निकाली भड़ास
अक्षय कुमार ने अपनी डीपी पर तिरंगा लगाते हुए ट्वीट किया- आज़ादी के 75 साल का अमृत महोत्सव मनाने का वक्त आ गया है। गर्व से, शान से हर घर तिरंगा लहराने का वक्त आ गया है। अक्षय के इस ट्वीट को ट्रोलर्स ने हाथों-हाथ लिया और उन्हें जमकर ट्रोल किया।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- देख रहे हो बिनोद कैसे मूवी रिलीज से पहले देशभक्ति दिखाई जा रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा- आपसे कोई शिकायत नहीं है सर पर जो कागज नहीं दिखाएंगे उसकी हम मूवी भी नहीं देखेंगे। हां एक बात और हर घर तिरंगा जरूर फहराएंगे। अक्षय कुमार के शिवलिंग पर दूध ना चढ़ाने की सलाह देने वाले ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट किया- दूध चढ़ाना है कि नहीं?