पढ़ाई-लिखाई छोड़ छात्र स्कूल के सामने में बैठे धरने पर, अधिकारियों के खिलाफ निकाली भड़ास

शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। अब आक्रोशित छात्रों ने स्कूल में ताला लगाकर धरने पर बैठ गए हैं

पढ़ाई-लिखाई छोड़ छात्र स्कूल के सामने में बैठे धरने पर, अधिकारियों के खिलाफ निकाली भड़ास
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: August 5, 2022 4:12 pm IST

बेमेतरा। school Student protest :  छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए व्यापाक प्रयास कर रही है, लेकिन हालात अभी भी नहीं सुधरे हैं। इसका ताजा उदाहरण बेमेतरा में सामने आया है। यहां शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। वहीं अब आक्रोशित छात्रों ने स्कूल में ताला लगाकर धरने पर बैठ गए हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़ेंः  Video: विशालकाय अजगर ने जकड़ ली पूरी वैन, वीडियो हो रहा वायरल..

अधिकारियों के खिलाफ छात्रों ने निकाली भड़ास

बेमेतरा जिले के ग्राम साजा ब्लाक ग्राम रानो का यह मामला है। जानकारी के अनुसार यहां बीते कई महीनों से शिक्षकों की कमी के चलते पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसे लेकर कई बार प्रशासन से गुहार लगाई। बावजूद हालत में सुधार नहीं हुआ। वहीं अब भड़के छात्रों ने स्कूल में ताला लगाकर प्रदर्शन किया है। छात्रों के प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारियों की टीम पहुंची है। वहीं अभी बच्चों को समझाइश दे रही है।

 ⁠

यह भी पढ़ेंः दमोह की तीन नगर पालिका से भाजपा का सूपड़ा साफ, एक पर निर्दलीय तो दो पर इस पार्टी ने मारी बाजी

स्कूल कैंपस भरा बरसात का पानी

स्कूल में एक ओर जहां छात्र शिक्षक की कमी से पढ़ाई नहीं होने परेशान है तो वहीं दूसरी ओर स्कूल की बिगड़ी सूरत से तंग आ गए है। छात्रों का कहना है कि हल्की सी बारिश से स्कूल कैंपस में बारिश का पानी भर जाता है। जिसके चलते आने जाने में परेशानी होती है। इसे लेकर कई बार शिकायत किया जा चुका है। लेकिन ध्यान नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः  Video: विशालकाय अजगर ने जकड़ ली पूरी वैन, वीडियो हो रहा वायरल..

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में