बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं…जिसके ट्रेलर ने धूम मचा दी है…फिल्म में अक्षय का कॉमेडी अंदाज साफ नजर आ रहा है साथ ही वो एक सोशल मेसेज भी देते नजर आएंगे…लेकिन इसी के साथ अक्षय कुमार ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म रोबोट 2.0 को भी सुर्खियां बटौर रहे हैं आखिर ऐसा हो भी क्योंना इस फिल्म को भारत की सबसे महंगी फिल्म जो बताया जा रहा है कहा जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने के लिए फिल्ममेकर्स करीब 300 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च कर रहे हैं…जिसमें रजनीकांत और अक्षय कुमार की का धमाकेदार एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा…बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अक्षय विलेन के रोल में नजर आएंगे।
जो कि फिल्म इंडस्ट्री का सबसे खरतनाक और शातिर हाईटेक विलेन होगा…जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा…और इस बात का अंदाजा फिल्म….का फर्स्ट लुक देखकर भी लोगों को हो गया है…लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर आ रही है वो ये कि फिल्म में अक्षय कुमार एलियन बने नजर आएंगे… जी हां सोर्सेस की मानें रोबोट 2.0 में अक्षय एक एलियन का रोल प्ले कर रहे हैं।
वैसे फिल्म के पोस्टर देखकर ऐसा लग रहा था कि अक्षय कौए का रोल करेगे…..लेकिन कौए को नहीं बल्कि एक एलियन की भूमिका में नजर आएंगे। खिलाडी कुमार ने कहा था कि उन्होने 25 साल तक के करियर में कभी भी कोई मेकअप नहीं किया है लेकिन इस फिल्म में उन्हे मेकअप का सहारा लेने पडा।
इसी के ये अक्षय कि अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में इन दोनो स्टार्स के साथ एमी जेक्सन भी है । इस फिल्म को साउथ के एस शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं…हाल ही में फिल्म के पोस्टर के साथ एक हॉट एयर बलून लॉन्च किया गया…जो पूरी दुनिया में ट्रेवल करेगा…जो साइंस और टेक्नॉलोजी से जुड़ी सीक्रेट कलेक्ट करेगा…बताया जा रहा है कि ये प्रमोशन फंडा है लेकिन फिल्म की कहानी से इस हॉट एयर वैलून का स्पेशल रिलेशन होने वाला है जो इंफॉर्मेशन ये वलून कलेक्ट करेगा…जिसे फिल्म में इस्तेमाल किया जाएगा…ये एक मेगा बजट फिल्म है और इसी के साथ अक्षय तमिल फिल्मों मे अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।