एक बार फिर बड़े पर्दें पर धमाल मचाएंगे अल्लू अर्जुन, जल्द ही रिलीज होगी उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
film Pushpa- The Rise : बीते साल दिसंबर में रिलीज हुई साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा-द राइज ने लोगों को अपना दीवाना बना
मुंबई : film Pushpa- The Rise : बीते साल दिसंबर में रिलीज हुई साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा-द राइज ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया था। फिल्म में एक्टर्स की एक्टिंग से लेकर डायलॉग और एक्शन ने सभी सिनेमा प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया था। अब इस बॉल्कबस्टर फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। ये फिल्म एक बार फिर दर्शकों के लिए बड़े पर्दें पर रिलीज होगी।
पुष्पा को रिलीज हुए पूरा हुआ एक साल
film Pushpa- The Rise : दरअसल, यह फिल्म जब रिलीज हुई थी तब चारों तरफ कोविड का डर और कई प्रतिबंध लगे थे, बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमला मचाया और 350 करोड़ का कलेक्शन किया। रिपोर्ट्स की मानें मेकर्स इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। बता दें कि अल्लू अर्जुन के केरल में दीवाने हैं और 17 दिसंबर को पुष्पा की रिलीज को एक साल पूरा हो गया है। यही वजह है कि फिल्म को राज्य के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म के दोबारा रिलीज से यह बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो सकती है।
यह भी पढ़ें : गर्लफ्रेंड के लिए मंत्रालय की छठी मंजिल से कूद गया शख्स, मची खलबली
2021 में रिलीज हुई थी पुष्पा – द राइज
film Pushpa- The Rise : आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा दिसंबर 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मेकर्स ने कोविड लॉकडाउन के दौरान फिल्म को रिलीज करने का रिस्क लिया। हालांकि, उनका यह दांव काम कर गया था। फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छी ओपनिंग मिली और इसने 350 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म साउथ के साथ हिंदी बेल्ट में भी खूब पसंद किया गया।
आपको बता फिल्में में अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल लीड रोल में थे। अब इस फिल्म के पार्ट 2 यानी पुष्पा 2 : द रूल का फैन्स को इंतजार है। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर सुकुमार की इस फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरू होने जा रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग बैंकॉक के साथ अन्य जगहों पर शूट की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें मेकर्स फिल्म के पार्ट 2 को लार्ज स्केल पर बनाना चाहते हैं और यहीं वजह है कि फिल्म की शूटिंग करने से पहले किसी भी प्लानिंग कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें : AIIMS ने इस नियम में किया बड़ा बदलाव, मरीजों को OPD रजिस्ट्रेशन में मिलेगी ये खास सुविधा
पुष्पा का दुसरा पार्ट 2024 में होगा रिलीज
film Pushpa- The Rise: रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन की फिल्म का दूसरा पार्ट धांसू होने वाला है। 450 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म के परफेक्शन में मेकर्स कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं और यहीं वजह है कि फिल्म 2024 में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के सूत्रों का कहना है कि पार्ट में पुष्पा की लाइफ को और करीब से दिखाया जाएगा। इतना ही नहीं फिल्म में इस बार अल्लू एक नहीं बल्कि दो विलेन से टकराते नजर आएंगे। पार्ट में फराद फाजिल और विजय सेतुपति विलेन का किरदार निभा रहे है। फराद फाजिल की झलक फिल्म के पहले पार्ट के क्लाइमैक्स में देखने को मिली थी।

Facebook



