Pitbull Concert in India / Image Source: X
Pitbull Concert in India: हॉलीवुड रैपर और सिंगर पिटबुल फिर से भारत में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। उनके फैंस इस खबर से बहुत एक्साइटेड हैं। इस म्यूजिकल टूर की शुरुआत 6 दिसंबर को गुरुग्राम के हुडा ग्राउंड से होगी जिसके बाद 8 दिसंबर को पिटबुल हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में परफॉर्म करेंगे। इस खबर की जानकारी बुक माय शो ने अपने ओफिशिअल सोशल मीडिया अकाउंट पर दी, जिसमें लिखा गया- ‘भारत तैयार हो जाइए, मिस्टर वर्ल्डवाइड फिर लौट रहे हैं।’ जानिए वो कब और किन शहरों में स्टेज पर नज़र आएंगे।
दिसंबर में पिटबुल अपने नए टूर ‘आई एम बैक‘ के तहत भारत में दो बड़े शहरों- गुरुग्राम और हैदराबाद में परफॉर्म करेंगे। फैंस को उनके हिट गानों और धमाकेदार बीट्स के साथ डांस करने का मौका मिलेगा। भारत में कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद पिटबुल 11 दिसंबर को बहरीन में अपने अगले शो के लिए जाएंगे। ये शो अल दाना एम्फीथिएटर, साखिर में होगा। इस कॉन्सर्ट के टिकटों की बिक्री 25 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और जल्दी बिकने की उम्मीद है क्योंकि यहाँ भारत में उनके लाखो फैंस हैं जो सोशल मीडिया पर भी अपनी ख़ुशी जाहिर करना चालू कर दिए हैं।
गुरुग्राम और हैदराबाद के म्यूजिक लवर्स के लिए ये मौका बिल्कुल खास होने वाला है, पिछली बार जब पिटबुल भारत आए थे तब उन्होनें खुद स्टेज पर उतरकर अपनी धमाकेदार बीट्स और हिट गानों के साथ फैंस को थिरकने पर मजबूर कर दिया था। इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि ये कॉन्सर्ट भी एक मेमोरेबल एक्सपीरियंस बन जाएगा क्योंकि पिटबुल हमेशा अपने शो में मज़ा, एनर्जी और इंटरैक्शन का फुल डोज़ देते हैं।
पिटबुल का असली नाम आर्मांडो क्रिश्चियन पेरेज है। दुनिया भर में वो अपने हिट गानों ‘टिंबर’, ‘होटल रूम सर्विस’ और ‘नो लो ट्राटेस’ के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने भारत में इससे पहले 2011, 2017 और 2019 में परफॉर्म किया था और हर बार उनके कॉन्सर्ट्स में फैंस का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला था। उनके गानों की खासियत उनकी अच्छी बीट्स और डांस म्यूजिक है, जो हर बार स्टेज को जोश से भर देती हैं। भारतीय दर्शकों के बीच पिटबुल का म्यूजिक पहले से ही काफी लोकप्रिय है।