कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए महानायक, सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
Mahanayak freed from corona infection, information shared by post in social media
Amitabh Bachchan freed from corona infection: मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अभिनेता अमिताभ बच्चन कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण हो गए थे। जिसकी वजह से उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। वही अब खबरे आ रही है कि,अमिताभ कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए है। जिसको सुनकर उनके फैंस काफी खुश है। आपको बता दें कि अमिताभ रियलिटी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन को होस्ट कर रहे है।
अमिताभ ने किया प्रशंसकों का शुक्रिया
Amitabh Bachchan freed from corona infection: वही इस बात की पुष्टि करते हुए खुद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘काम पर लौट आया हूं… आपकी दुआओं से…कल रात संक्रमण मुक्त पाया गया… नौ दिन का आइसोलेशन खत्म… जबकि सात दिन ही अनिवार्य है.” अभिनेता ने अपने प्रशंसकों का भी दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया। बता दे कि 79 वर्ष अमिताभ बच्चन 24 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। लेकिन अभिनेता ने दुबारा कोरोना को मौत देकर वापस आ गए है। इसके पहले भी अमिताभ का पूरा परिवार जुलाई 2020 में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

Facebook



