Amitabh Bachchan imposed copyright on these things

बच्चन ने अपनी इन चीजों पर लगाया कॉपीराइट, बिना इजाजत आवाज भी की इस्तेमाल तो…

Amitabh Bachchan : बिग बी ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दयार की है। उन्होंने अपनी याचिका में बताया है कि कंपनियां उनकी इजाजत के बिना उनके

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2022 / 06:00 AM IST, Published Date : December 4, 2022/6:00 am IST

मुंबई : Amitabh Bachchan : बॉलीवुड के महानायक और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन दिल्ली हाईकोर्ट की शरण में पहुंचे हैं। बिग बी ने हाईकोर्ट में एक याचिका दयार की है। उन्होंने अपनी याचिका में बताया है कि कंपनियां उनकी इजाजत के बिना उनके नाम, आवाज और पर्सनैलिटी का इस्तेमाल कर रही हैं। यह सब काफी समय से हो रहा है। वह अपने हक में पब्लिसिटी और पर्सनैलिटी राइट्स चाहते हैं। मशहूर पब्ल‍िक फिगर होने के नाते अमिताभ बच्चन नहीं चाहते कि बिना उनकी परमिशन के कोई भी उनकी आयडेंटिटी का इस्तेमाल करे।

यह भी पढ़ें : रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा ने चुपके से रचा ली शादी! सामने आई तस्वीरें, सोशल मीडिया पर बधाई देने लगे फैन्स

हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश

Amitabh Bachchan : हालांकि, अमिताभ बच्चन को इसमें राहत मिल गई है। जस्टिस चावला ने अथॉरिटी और टेलीकॉम डिपार्टमेंट के लिए आदेश जारी किए हैं कि अमिताभ बच्चन का नाम, फोटो और पर्सनैलिटी ट्रेट्स को तुरंत हटा दिया जाए जो भी पब्लिकली उपलब्ध हैं। इसके अलावा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से कोर्ट ने उन फोन नंबर्स के बारे में जानकारी देने को कहा है जो बच्चन के नाम और आवाज का अवैध अपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स से उन ऑनलाइन लिंक्स को भी हटाने के लिए कहा है जो बच्चन की पर्सनैलिटी राइट्स को खराब कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : happy birthday rakhi sawant : जन्मदिन के मौके पर जानें ड्रामा क्वीन राखी का असली नाम, सुर्खियों में रहे हैं ये पांच बयान 

ये है पूरा मामला

Amitabh Bachchan : दरअसल, अमिताभ बच्चन का नाम, आवाज और पर्सनैलिटी का कुछ कंपनिया गलत तरह से इस्तेमाल कर रही हैं। एक्टर ने याचिका में कहा है कि जो लोग यह चीज कर रहे हैं, यह गलत है। कमर्शियल इंडस्ट्री में उनपर कन्ट्रोल किया जाना चाहिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अमिताभ बच्चन के नाम एक लॉट्री एड भी चल रहा है, जहां प्रमोशनल बैनर पर उनकी फोटो लगी हुई है। इसके अलावा इसपर KBC का लोगो भी है। यह बैनर किसी ने लोगों को भम्रित करने के लिए बनाया है। इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है।

यह भी पढ़ें : जॉर्जिया एंड्रियानी का हॉट वर्कआउट लुक आया सामने, नजरें हटा पाना हो रहा मुश्किल 

सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने दायर की याचिका

Amitabh Bachchan : सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने अमिताभ बच्चन की ओर से याचिका को पेश किया। उन्होंने जस्टिस चावला से कहा कि मेरे क्लाइंट के पर्सनैलिटी राइट्स खराब किए जा रहे हैं। वह चाहते हैं कि उनके नाम, आवाज और पर्सनैलिटी का इस्तेमाल किसी भी ऐड में न हो, जिससे उनकी इमेज खराब हो। अमिताभ बच्चन एक बड़े सेलिब्रिटी हैं. ऐसे में उनके नाम का इस्तेमाल किसी भी तरह के प्रचार में नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : Download Bhedia movie HD: वरुण धवन की Bhedia Movie हुई लीक! Full HD में फिल्म के लीक होने की खबर..जानें

बिग बी ने एड कंपनियों पर लगाया अधिकारों के उल्लंघन का आरोप

Amitabh Bachchan : बिग बी ने एड कंपनियों पर प्रचार अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। अदालत को अमिताभ बच्चन के एडवोकेट ने यह भी कहा कि एक्टर एक मशहूर पर्सनैलिटी हैं। इस तरह एड्स में उनका प्रतिनिधित्व करना वह भी उनकी परमिशन के बिना, गलत है। अगर एड कंपनियां अमिताभ बच्चन के नाम और आवाज को इस्तेमाल करना ही चाहती हैं तो वह एक्टर की अनुमति के साथ ही यह कर सकती हैं।

नहीं तो किसी भी तरह की सर्विस में अमिताभ बच्चन के नाम का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। जो भी कंपनियां एक्टर के नाम, स्टेटस और पर्सनैलिटी को इस्तेमाल कर रही हैं, वह उनकी परमिशन के बिना नहीं करेंगी। एक्टर अपनी इमेज या रेप्यूटेशन को खराब नहीं करना चाहते हैं। कुछ एक्टिविटीज ऐसी भी हुई हैं, जहां एक्टर के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers