डिप्टी CM की पत्नी का वीडियो हुआ वायरल, Youtube पर मचा रहा बवाल, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

डिप्टी CM की पत्नी का वीडियो हुआ वायरल, Youtube मचा रहा बवाल, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा! Amrita Fadnavis Mood Banaleya song released

डिप्टी CM की पत्नी का वीडियो हुआ वायरल, Youtube पर मचा रहा बवाल, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

Amrita Fadnavis Mood Banaleya song released

Modified Date: January 8, 2023 / 11:30 pm IST
Published Date: January 8, 2023 11:17 pm IST

मुंबई। Amrita Fadnavis Mood Banaleya song released मराठी एक्ट्रेस-सिंगर अमृता फडणवीस अपनी सुरीली आवाज से फैंस का दिल जीत रही हैं। ‘शिव तांडव स्तोत्रम’, ‘मोरया रे’, ‘वो तेरे प्यार का गम’ और ‘तेरी बन जाउंगी’ जैसे सॉन्ग्स से नेम-फेम कमा चुकीं अमृता का अब नया गाना ‘अज मैं मूड बणा लेया ए ए ए, तेरे नाल ही नचणा वे’ रिलीज हो गया। गाने में अमृता का डांस देखने के बाद से ही हर ओर उनकी चर्चा हो रही है।

Read More: छोटे पर्दे की यह मशहूर ​अभिनेत्री जल्द ही बनेगी मां, एक्ट्रेस ने बेबी प्लानिंग पर दी ऐसी प्रति​क्रिया, जानें क्या कहा

Amrita Fadnavis Mood Banaleya song released गाने ‘मूड बना लिया’ को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। गानों को मीत ब्रोस के साथ अमृता फडणवीस ने भी आवाज दी है। गाने में अपनी आवाज और डांस से अमृता फडणवीस ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया। फैंस को इनकी आवाज बहुत अच्छी लग रही है।’ इसके अलावा कई यूजर अमृता के डांस मूव्स की भी तारीफ कर रहे हैं।

 ⁠

Read More: Benefits Of Female Condoms: देश में ‘फीमेल कंडोम’ क्यों इस्तेमाल नहीं करती महिलाएं… जानें वजह

अमृता फडणवीस जब अपना परिचय देती हैं तो वे कहा करती हैं कि वे एक बैंकर हैं, सिंगर हैं, सोशल वर्कर हैं…पर यह कभी नहीं बताया कि वे एक डांसर हैं! और सीधा 6 जनवरी को दे धमाका, करके फोड़ दिया पटाखा! आखिर चांस मिला तो डांस का मूड बणा लेया ए ए ए! चलो अच्छी बात है, ऐसा कम ही होता है कि किसी इतने बड़े राजनेता की पत्नी का उस नेता की वजह से नहीं, बल्कि अपनी वजह से होती है चर्चा!

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।