Ananya Pandey was seen in the party wearing the same dress as Nikki Tamboli wore on her birthday
नई दिल्ली। Ananya Pandey dressed like Nikki Tamboli: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी वजह से ट्रोल होते रहती हैं। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह वही ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, जिसे निक्की तंबोली ने अपने बर्थडे पर पहना था। अनन्या पांडे स्वारोवस्की की डिनर पार्टी अटैंड करने न्यूयॉर्क पहुंचीं हुई थी। एक्ट्रेस ने पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गईं तस्वीरों में अनन्या पांडे बेहद ग्लैमरस लुक में नजर आईं।
इस हसीना ने चारपाई पर बैठकर करवाया बेहद बोल्ड फोटोशूट, खूबसूरती देख मचलने लगेगा आपका भी दिल
Ananya Pandey dressed like Nikki Tamboli: अनन्या पांडे ने ब्लैक कलर की डीप नेक और फ्रंट कट ड्रेस पहनी हुई थी। उन्होंने बॉडी फिटिंग कटसूट पहना था। एक्ट्रेस ने अपने लुक को हाई हील्स से स्टाइल किया था। डायमंड चोकर, इयररिंग्स, बैंगल्स समेत एक्सेससरी में वह बोल्ड वाइब्स दे रही थीं। अनन्या पांडे ने ब्लैक लुक को मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया। आईलाइनर के साथ न्यूड लिप्स और खुले बालों में वह बहुत अट्रैक्टिव लग रही थीं।
वैनिटी वैन के अंदर ऐसी हरकत कर रही थी शहनाज गिल, वीडियो बनाकर किसी ने कर दिया वायरल, मचा बवाल
Ananya Pandey dressed like Nikki Tamboli: इस बात में कोई शक नहीं है कि, अनन्या पांडे इस लुक में बहुत गॉर्जियस लग रही हैं, लेकिन उनका लुक देख लोगों को निक्की तंबोली की याद आ गई। दरअसल, ‘बिग बॉस’ फेम निक्की तंबोली ने अपने बर्थडे के मौके पर सेम ड्रेस पहनी थी, तब निक्की ने भी अपने लुक को ब्लैक हील्स से पूरा किया था। हालांकि उन्होंने कोई एक्सेससरी नहीं पहनी थी। वह भी बहुत खूबसूरत लग रही थीं।