Aniruddhacharya in Bigg Boss 18
Aniruddhacharya in Bigg Boss 18: टीवी के फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत 6 अक्टूबर 2024 से होने जा रही है। फैंस इस शो के शुरू होने का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। शो के शुरू होने से पहले कुछ दिन पहले ही बड़ा खुलासा हुआ था कि इस बार बिग बॉस 18 के घर में जेल देखने को मिलेगा। हालांकि, इस जेल में बिग बॉस किसे रखेंगे इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। वही, अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसने सनसनी मचा दी है।
बिग बॉस 18 के सेट पर सलमान खान की शूटिंग की तस्वीरें वायरल हुईं, जिसमें प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्री अनिरुद्धाचार्य महाराज नजर आए। इन तस्वीरों और वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि अनिरुद्धाचार्य जी शो में हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं, अब इन अटकलों ने शो को लेकर उत्साह को और बढ़ा दिया है। शो के निर्माताओं ने पहले ही शिल्पा शिरोडकर, शहजादा धामी, चाहत पांडे और विवियन डिसेना के नामों की पुष्टि कर दी है। ‘बिग बॉस 18’ का प्रीमियर 6 अक्टूबर, रविवार को रात 9 बजे कलर्स टीवी पर किया जाएगा।