Anupama and Anuj intimate scene in latest episode in anupama

कैमरे के सामने इंटीमेट हुए अनुपमा और अनुज, एक दूसरे को किया पैशनेट Kiss, फैंस बोले…

Anupama and Anuj intimate scene : अनुपमा और अनुज रोमांटिक हुए हैं। उनके बीच की दमदार केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है।

Edited By :   Modified Date:  January 9, 2023 / 01:10 PM IST, Published Date : January 9, 2023/1:09 pm IST

मुंबई : Anupama and Anuj intimate scene : टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ते जा रही है। शो के मुख्य किरदार अनुपमा और अनुज को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इस शो में कई बार अनुज और अनुपमा को एक दूसरे पर प्यार बरसाते हुए दीखते हैं। लेकिन इस बार शो में वो हुआ जिस पल का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे। दरअसल, अनुपमा और अनुज रोमांटिक हुए हैं। उनके बीच की दमदार केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया है। अनुपमा और अनुज की रोमांटिक क्लिप्स और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें : HRA Calculation: अब सिर्फ ऐसे सरकारी कर्मचारियों को ​ही मिलेगा HRA, बेसिक सैलरी की इतनी प्रतिशत राशि आएगी खाते में

अनुपमा-अनुज के बीच हुई पैशनेट Kiss

Anupama and Anuj intimate scene : अनुपमा और अनुज के बीच बीते दिनों जो भी टेंशन रही, उसे भुलाने और नई शुरुआत के लिए अनुपमा ने सरप्राइज रोमांटिक डेट प्लान की, अनुपमा फ्रेश स्टार्ट चाहती है। इसमें वो सक्सेसफुल भी हुई। एपिसोड में अनुपमा और अनुज को प्यार में दीवाना देखा गया। कपल शो में पहली बार इंटीमेट हुआ। अनुपमा और अनुज के बीच पैशनेट Kiss भी देखने को मिली। दोनों को साथ में प्यार भरा पल बिताते हुए देख फैंस खुश हैं। फैंस के बीच दोनों का रोमांस हॉट टॉपिक बना हुआ है। अनुपमा और अनुज की सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है।

यह भी पढ़ें : कड़ाके की ठंड में दूध बेचते नजर आए एक्टर ” सुनील ग्रोवर “, तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान, कहा – कोई भी काम….

कपल का रोमांस देख फैंस हुए खुश

Anupama and Anuj intimate scene : यूजर्स का कहना है कि दोनों न्यूलीवेड कपल वाइब्स दे रहे हैं। दोनों का रोमांस और हैप्पी मोमेंट्स देखकर फैंस को लगता है उनके बीच अब सब कुछ पहले की तरह हो जाएगा। वैसे अनुपमा और अनुज के रोमांस की वजह से शो को टीआरपी में फायदा मिलना तो पक्का है। वैसे भी अनुपमा जबसे ऑनएयर हुआ है फैंस का पंसदीदा शो बना हुआ है। शो टीआरपी में ज्यादातर नंबर 1 की पोजिशन पर काबिज रहता है। ऑनस्क्रीन अनुज और अनुपमा की जोड़ी फैंस की फेवरेट है। शो में अनुपमा का रोल रुपाली गांगुली और अनुज का किरदार गौरव खन्ना निभा रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें