रेट्रो लुक में अनुष्का शर्मा ने मचाया तहका, तस्वीरें देख फैंस के उड़े होश !
Anushka Sharma shared her retro look, fans were shocked to see the pictures :इंस्टाग्राम पर 61 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं
Anushka Sharma retro look ; मुंबई ;सोशल मीडिया में इन दिनों एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का रेट्रो लुक फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। एक्ट्रेस के इस अनोखे लुक को देखकर फैंस को 70 की सुन्दर अभिनेत्री नरगिस की याद आ गई । अनुष्का पूरी तरह से नरगिस की तरह लग रही है। अपनी प्रेग्रेंसी के बाद से अनुष्का पिछले साल से फिल्मों से दूर है। लेकिन अब दोबारा उन्होंने फिल्मों में वापसी की तैयारी कर ली है।
यह भी पढ़े : अन्य मुद्राओं की तुलना में रुपये का उतार-चढ़ाव कम, विदेशी मुद्रा भंडार संतोषजनक :
‘घोड़े पे सवार’ गाने में अभिनेत्री ने कैमियो किया है
Anushka Sharma retro look ; बता दें कि अनुष्का शर्मा का ये रेट्रो लुक फिल्म कला का है। जिसके ‘घोड़े पे सवार’ गाने में अभिनेत्री ने कैमियो किया है। इस सॉन्ग में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है। फैंस को अनुष्का का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है। तो वही एक्ट्रेस के इस लुक ने सॉइल मीडिया में तबाही मचा दी है। यह फिल्म हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है। तो वही इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबुल ने अभियान किया है।
यह भी पढ़े : Delhi MCD Result : राजधानी को मिला पहला ट्रांसजेंडर पार्षद, सुल्तानपुरी-ए वार्ड से बोबी ने दर्ज की जीत
ओटीटी पर कहां रिलीज हुई ‘कला’
Anushka Sharma retro look ; बता दें कि एक दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर कला फिल्म को रिलीज किया गया। यह मूवी ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ के निर्देशन में बनी है। फिल्म में बाबिल खान, तृप्ति डिमरी और स्वास्तिका मुखर्जी मुख्य किरदार में हैं। वही इस फिल्म में बाबुल की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। यह बाबुल की पहली फिल्म है जिसमे उनकी एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया ।
यह भी पढ़े : बाएं अंगूठे में चोट के बाद स्कैन के लिए गए रोहित

अनुष्का शर्मा ने तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात
Anushka Sharma retro look ; अनुष्का शर्मा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘कोई कैसे उन्हें ये समझाये अनविता दत्त आप ही बताएं।’ बता दें कि अनुष्का शर्मा की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर 61 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जिनके लिए अक्सर एक्ट्रेस फोटोज शेयर करती है।

Facebook



