Publish Date - March 16, 2025 / 01:09 PM IST,
Updated On - March 16, 2025 / 01:10 PM IST
AR Rahman Health Update | Image Source | Bollywood Cinema X Handle
HIGHLIGHTS
आर रहमान की तबीयत बिगड़ी,
अस्पताल में भर्ती होने के बाद अब घर लौटे,
फैंस की बढ़ी चिंता, अब सब कुछ ठीक,
AR Rahman Health Update: ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन और सिंगर एआर रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ने की खबर से उनके फैंस परेशान हो गए थे। शुरुआत में खबर आई थी कि उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, बाद में उनके मैनेजर ने स्पष्ट किया कि रहमान को गर्दन में तेज दर्द हुआ था जिसके बाद एहतियातन उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
AR Rahman Health Update: एआर रहमान को शनिवार सुबह गर्दन में असहनीय दर्द महसूस हुआ। उन्हें तुरंत चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने आवश्यक मेडिकल टेस्ट किए और उनकी स्थिति को स्थिर बताया। कुछ घंटों के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
AR Rahman Health Update: एआर रहमान के अचानक अस्पताल में भर्ती होने की खबर से उनके चाहने वाले बेहद चिंतित हो गए थे। सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआओं और शुभकामनाओं का तांता लग गया। रहमान के मैनेजर ने बाद में फैंस को आश्वस्त किया कि उनकी तबीयत में सुधार हो चुका है और वह अब ठीक हैं।
शुरुआत में खबर आई थी कि उन्हें सीने में दर्द हुआ था, लेकिन बाद में उनके मैनेजर ने स्पष्ट किया कि गर्दन में तेज दर्द के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
क्या एआर रहमान की तबीयत अब ठीक है?
हाँ, डॉक्टर्स की देखरेख में इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वे पूरी तरह ठीक हैं।
एआर रहमान का कौन से अस्पताल में इलाज हुआ?
उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी पूरी जांच की गई।
क्या एआर रहमान का एंजियोग्राम किया गया?
शुरुआत में एंजियोग्राम किए जाने की संभावना जताई गई थी, लेकिन उनकी हालत स्थिर होने के कारण इसकी जरूरत नहीं पड़ी।
क्या एआर रहमान को कोई बड़ी बीमारी है?
नहीं, रहमान पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनकी तबीयत में कोई गंभीर समस्या नहीं है। यह केवल गर्दन में अचानक हुए दर्द की समस्या थी, जिसका इलाज अब हो चुका है।