online fraud with Archana Puran Singh Photo CREDIT: YT Vlog Screengrab
नई दिल्ली: online fraud with Archana Puran Singh, देशभर में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड अब आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज को भी निशाना बना रहे हैं। हाल ही में टीवी और फिल्म जगत की दो जानी-मानी हस्तियों, अर्चना पूरन सिंह और यूट्यूबर सबा इब्राहिम जो कि अभिनेता शोएब इब्राहिम की बहन हैं, ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं। दोनों ने अपने-अपने व्लॉग्स के जरिए इस धोखाधड़ी की जानकारी दी है।
टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वालीं अर्चना पूरन सिंह इन दिनों दुबई में अपने पति परमीत सेठी और बच्चों के साथ छुट्टियां मना रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने व्लॉग में बताया कि दुबई में स्काईडाइविंग का अनुभव लेने के लिए उन्होंने आईफ्लाई दुबई नाम की जगह पर तीन स्लॉट बुक किए थे। लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनकी कोई बुकिंग नहीं है।
online fraud with Archana Puran Singh , अर्चना ने बताया कि उन्होंने जिस वेबसाइट से बुकिंग की थी, वह असली नहीं थी और पैमेंट करने के बावजूद इस ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने कहा, “हमने पहले ही पेमेंट कर दिया था और टिकट सस्ती नहीं थी। अब वह वेबसाइट पूरी तरह गायब हो चुकी है।”
अर्चना ने यह भी जोड़ा कि दुबई जैसे देश में, जहां नियम-कायदे बेहद सख्त हैं, ऐसी धोखाधड़ी की उम्मीद नहीं की जा सकती थी। हालांकि उन्होंने ठगी की रकम का खुलासा नहीं किया, लेकिन नुकसान लाखों में होने की आशंका जाहिर की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर, यूट्यूबर सबा इब्राहिम और उनके पति सनी लोनावला में छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे थे, जब होटल बुकिंग के नाम पर उनके साथ ₹50,000 की ठगी हो गई। सनी ने अपने व्लॉग में बताया कि उन्होंने एक महिला ‘आरती’ के जरिए एक रिसॉर्ट बुक करवाया था, जो बाद में फर्जी निकली।
उन्होंने कहा, “हमने ₹50,000 ट्रांसफर किए, स्क्रीनशॉट्स भी हैं, लेकिन अब वह महिला फोन नहीं उठा रही। जिस वेबसाइट से बुकिंग की थी, वो भी फेक थी और अब उसका कोई जवाब नहीं मिल रहा।”
अब सबा और सनी ने अपने फैंस से अपील की कि अगर कोई वकील उनकी मदद कर सकता है, तो जरूर संपर्क करे। साथ ही, उन्होंने लोगों से पूछा कि ऐसे स्कैम से कैसे बचा जा सकता है, और पैसे वापस पाने के लिए क्या रास्ता हो सकता है।