Online Fraud: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुईं अर्चना पूरन सिंह और सबा इब्राहिम, सख्स ने फर्जी वेबसाइट बनाकर लगाया चूना

online fraud with Archana Puran Singh : अर्चना पूरन सिंह और यूट्यूबर सबा इब्राहिम जो कि अभिनेता शोएब इब्राहिम की बहन हैं, ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं। दोनों ने अपने-अपने व्लॉग्स के जरिए इस धोखाधड़ी की जानकारी दी है।

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 09:41 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 09:44 PM IST

online fraud with Archana Puran Singh Photo CREDIT: YT Vlog Screengrab

HIGHLIGHTS
  • दुबई में स्काईडाइविंग बुकिंग के नाम पर अर्चना से ठगी
  • सबा इब्राहिम के पति सनी भी हुए ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार

नई दिल्ली: online fraud with Archana Puran Singh, देशभर में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड अब आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज को भी निशाना बना रहे हैं। हाल ही में टीवी और फिल्म जगत की दो जानी-मानी हस्तियों, अर्चना पूरन सिंह और यूट्यूबर सबा इब्राहिम जो कि अभिनेता शोएब इब्राहिम की बहन हैं, ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुई हैं। दोनों ने अपने-अपने व्लॉग्स के जरिए इस धोखाधड़ी की जानकारी दी है।

दुबई में स्काईडाइविंग बुकिंग के नाम पर अर्चना से ठगी

टीवी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वालीं अर्चना पूरन सिंह इन दिनों दुबई में अपने पति परमीत सेठी और बच्चों के साथ छुट्टियां मना रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने व्लॉग में बताया कि दुबई में स्काईडाइविंग का अनुभव लेने के लिए उन्होंने आईफ्लाई दुबई नाम की जगह पर तीन स्लॉट बुक किए थे। लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनकी कोई बुकिंग नहीं है।

online fraud with Archana Puran Singh , अर्चना ने बताया कि उन्होंने जिस वेबसाइट से बुकिंग की थी, वह असली नहीं थी और पैमेंट करने के बावजूद इस ठगी का शिकार हो गए। उन्होंने कहा, “हमने पहले ही पेमेंट कर दिया था और टिकट सस्ती नहीं थी। अब वह वेबसाइट पूरी तरह गायब हो चुकी है।”

अर्चना ने यह भी जोड़ा कि दुबई जैसे देश में, जहां नियम-कायदे बेहद सख्त हैं, ऐसी धोखाधड़ी की उम्मीद नहीं की जा सकती थी। हालांकि उन्होंने ठगी की रकम का खुलासा नहीं किया, लेकिन नुकसान लाखों में होने की आशंका जाहिर की जा रही है।

read more:  विधानसभा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधायकों और पत्रकारों का सम्मान, भावना बोहरा और लखेश्वर बघेल बने उत्कृष्ट विधायक

सबा इब्राहिम के पति सनी भी हुए ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार

वहीं दूसरी ओर, यूट्यूबर सबा इब्राहिम और उनके पति सनी लोनावला में छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे थे, जब होटल बुकिंग के नाम पर उनके साथ ₹50,000 की ठगी हो गई। सनी ने अपने व्लॉग में बताया कि उन्होंने एक महिला ‘आरती’ के जरिए एक रिसॉर्ट बुक करवाया था, जो बाद में फर्जी निकली।

उन्होंने कहा, “हमने ₹50,000 ट्रांसफर किए, स्क्रीनशॉट्स भी हैं, लेकिन अब वह महिला फोन नहीं उठा रही। जिस वेबसाइट से बुकिंग की थी, वो भी फेक थी और अब उसका कोई जवाब नहीं मिल रहा।”

अब सबा और सनी ने अपने फैंस से अपील की कि अगर कोई वकील उनकी मदद कर सकता है, तो जरूर संपर्क करे। साथ ही, उन्होंने लोगों से पूछा कि ऐसे स्कैम से कैसे बचा जा सकता है, और पैसे वापस पाने के लिए क्या रास्ता हो सकता है।

read more: GST Big Changes: GST में बड़े बदलाव की तैयारी: खत्म होगा 12% टैक्स स्लैब! अगस्त में हो सकता है बड़ा फैसला 

अर्चना पूरन सिंह के साथ किस प्रकार की ठगी हुई?

उत्तर: अर्चना पूरन सिंह ने दुबई में स्काईडाइविंग बुक करने के लिए एक वेबसाइट से तीन स्लॉट बुक किए थे और ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया था। लेकिन जब वे मौके पर पहुँचीं, तो पता चला कि वह वेबसाइट फर्जी थी और उनकी कोई बुकिंग नहीं थी। इसके बाद वेबसाइट भी गायब हो गई।

सबा इब्राहिम और उनके पति के साथ क्या स्कैम हुआ?

उत्तर: सबा और उनके पति सनी ने लोनावला में एक रिसॉर्ट की बुकिंग एक महिला 'आरती' के जरिए की, जिसे ₹50,000 ट्रांसफर किए गए। बाद में पता चला कि वह महिला और वेबसाइट दोनों फर्जी थीं। अब न तो रिसॉर्ट की बुकिंग है, न पैसे वापस मिले।

क्या इन मामलों में पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई है?

उत्तर: फिलहाल दोनों ने अपने-अपने व्लॉग्स में स्कैम का ज़िक्र किया है, लेकिन आधिकारिक रूप से पुलिस या साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज होने की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, साइबर शिकायत दर्ज कराना जरूरी अगला कदम हो सकता है।

क्या ठगी की गई रकम वापस मिल सकती है?

उत्तर: यदि पेमेंट डिजिटल माध्यम से (जैसे UPI, बैंक ट्रांसफर, कार्ड) किया गया है, तो साइबर क्राइम सेल में रिपोर्ट दर्ज कर या बैंक को तुरंत सूचना देकर रिकवरी की कोशिश की जा सकती है। यह समय पर कार्रवाई पर निर्भर करता है। साथ ही, कानूनी सलाह लेना उपयोगी हो सकता है।