Arijit Singh Scooty Riding Video। Photo Credit: @anamikakalasangam
Arijit Singh Scooty Riding Video: ब्रिटिश पॉप सिंगर एड शीरन इन दिनों अपने इंडिया टूर का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। हाल ही में उन्हें भारत के मशहूर प्लेबैक सिंगर और नेशनल अवॉर्ड विजेता अरिजीत सिंह के साथ एक अलग ही अंदाज में देखा गया। अरिजीत ने उन्हें अपने होमटाउन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जियागंज में स्कूटर राइड कराई। दोनों कलाकारों का यह अनोखा सफर कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
आम आदमी का तरह सड़क पर घूमते दिखें एड शीरन और अरिजीत
एड शीरन ने अपनी सिक्योरिटी टीम को पीछे छोड़ते हुए अरिजीत के साथ न सिर्फ स्कूटर की सवारी की बल्कि बोट की यात्रा का भी आनंद लिया। इस दौरान दोनों सिंगर्स काफी मस्तीभरे मूड में नजर आए।बेंगलुरु में स्ट्रीट शो पर प्रतिबंध के बाद एड शीरन पश्चिम बंगाल पहुंचे, जहां उन्हें अरिजीत के साथ समय बिताते देखा गया। बिना किसी कड़ी सुरक्षा के ब्रिटिश पॉप स्टार को यूं सड़कों पर घूमते देख स्थानीय लोग चौंक गए। एड शीरन और अरिजीत सिंह की दोस्ती कोई नई नहीं है। सितंबर 2024 में लंदन में एक मंच पर साथ गाने के बाद दोनों की दोस्ती और मजबूत हो गई। उस समय दोनों ने एक-दूसरे के हिट गाने गाए।
बेंगलुरु में पुलिस ने रोका था शो
अपने बेंगलुरु कॉन्सर्ट से पहले एड शीरन ने चर्च स्ट्रीट पर एक कैजुअल परफॉर्मेंस दी थी। हालांकि, पुलिस ने कुछ देर बाद शो को रोक दिया था। इसके बावजूद, अपने आधिकारिक कॉन्सर्ट में उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी और दर्शकों को शिल्पा राव और जूनियर एनटीआर के तेलुगु गाने ‘चुट्टामल्ले’ पर अपनी प्रस्तुति से सरप्राइज कर दिया।
भारत में एड शीरन का शेड्यूल
एड शीरन अब तक हैदराबाद और चेन्नई में परफॉर्म कर चुके हैं। वे 12 फरवरी को शिलॉन्ग और 15 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में अपने लाइव शो देने वाले हैं। उनके फैंस इस म्यूजिक टूर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। भारत में एड शीरन का यह दौरा 30 जनवरी को पुणे से शुरू हुआ था। ‘शेप ऑफ यू’, ‘गैलवे गर्ल’, ‘फोटोग्राफ’ और ‘थिंकिंग आउट लाउड’ जैसे सुपरहिट गानों के लिए मशहूर यह सिंगर पहले भी भारत आ चुके हैं और यहां की संस्कृति को खूब पसंद करते हैं।