Das Dada Passes Away: नहीं रहे दास दादा.. ‘द कपिल शर्मा शो’ के थे ‘जान’, टीम ने वीडियो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट

Das Dada Passes Away: नहीं रहे दास दादा.. ‘द कपिल शर्मा शो’ के थे 'जान', टीम ने वीडियो शेयर कर लिखा इमोशनल नोट

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 02:51 PM IST,
    Updated On - May 21, 2025 / 02:55 PM IST

Das Dada Passes Away/Image Credit: instagram

HIGHLIGHTS
  • ‘द कपिल शर्मा शो’ के फोटोग्राफर दास दादा का निधन
  • ‘द कपिल शर्मा शो’ में असोसिएट फोटोग्राफर थे दास दादा
  • दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके हैं दास दादा

Das Dada Passes Away: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम करने वाले फोटोग्राफर दास दादा के निधन की खबर सामने आई है। कपिल शर्मा की टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशन वीडियो और नोट के जरिए के जानकारी दी है। पोस्ट में कहा गया है कि दास दादा के जाने के बाद उनकी कमी को महसूस किया जाएगा। ‘द कपिल शर्मा शो’ की पूरी टीम ने फोटोग्राफर के निधन पर शोक जताया है।

Read More: YRKKH Written Update 21 May 2025: बर्थडे पर अपनी बेटी को टेडी बियर गिफ्ट करेगा अरमान, पूकी को याद कर फूट-फूटकर रोएगी अभिरा 

‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

टीम ने दास दादा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज दिल बहुत भारी है। हमने दास दादा को खो दिया है। लेंस के पीछे की आत्मा, जिन्होंने कपिल शर्मा शो की शुरुआत से ही हमारे साथ अनगिनत खूबसूरत पलों को कैद किया। एक असोसिएट फोटोग्राफर से कहीं ज़्यादा थे। हमेशा मुस्कुराते रहते थे, दयालु थे और हमेशा हमारे साथ थे। उनकी मौजूदगी ने न केवल उनके कैमरे के जरिए, बल्कि हमारे साथ बिताए हर पल में गर्मजोशी और रोशनी लाई। ये उनके कैमरा से ही नहीं हुआ, बल्कि उनके हमारे साथ बिताए हर पल से हमें ऐसा ही महसूस हुआ। आपको कितना मिस किया जाएगा इस बात को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता, दादा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। हर फ्रेम और हर दिल में आपकी याद जिंदा रहेगी।’

Read More: Anupama Written Update 21 May 2025: आर्यन और माही के मेहंदी फंक्शन में होगा बवाल, गौतम को तलाक के कागज भेजेगी प्रार्थना

दास दादा को मिला था दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 

दास दादा के निधन पर कॉमेडियन और एक्टर कीकू शारदा ने भी कपील शर्मा की टीम द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को स्टोरी पर शेयर करते हुए शोक जताया है। कीकू ने लिखा की ‘हम आपको मिस करेंगे दास दादा।’ बता दें कि दास दादा का पूरा नाम कृष्ण दास था। उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, अपने काम के लिए साल 2018 में वो दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके थे। दास दादा के साथ अक्सर कपिल शर्मा को उनके शो पर मस्ती करते देखा जाता था। कपिल शर्मा ने अक्सर ऑनस्क्रीन दास दादा के साथ मस्ती करने के साथ-साथ उनका सम्मान भी किया था।