स्कैम 1992 वाले प्रतीक गांधी ने जैकी श्रॉफ के साथ किया कुछ ऐसा, देखकर इमोशनल हो गए फैंस
स्कैम 1992 वाले प्रतीक गांधी ने जैकी श्रॉफ के साथ किया कुछ ऐसा, देखकर इमोशनल हो गए फैंस : Atithi Bhootho Bhava Trailer Out, Star Cast and Release Date Announced
मुंबई । स्कैम 1992 से हर वर्ग के दर्शकों के दिलों में छाने वाले प्रतीक गांधी इस बार रोमांटिक हीरो के रुप में वापसी कर रहे है। फिल्म का नाम भले ही Atithi Bhooto Bhava है लेकिन इसकी कहानी ऐसी गढ़ी गई है। जिसे देखने के बाद आप प्रतीक की कहानी से स्वत: ही जुड़ जाएंगे।
यह भी पढ़े : होने वाली बहू के संग तिरुपति मंदिर पहुंचे मुकेश अंबानी, दान किये करोड़ों रुपए, देखें ख़ास तस्वीरें
Atithi Bhooto Bhava में मुख्य रुप से प्रतीक गांधी, जैकी श्रॉफ, शर्मिन सहगल दिखाई देने वाली है। ट्रेलर से आप यह अंदाजा लगा सकते है कि ये फिल्म एक प्योर रोमांटिक फिल्म होने वाली है। जो फ्लैशबैक पर भी आधारित होगी। प्रतीक गांधी के एक्टिंग का एक और नायाब नमूना Atithi Bhooto Bhava के ट्रेलर में आपको देखने को मिलेगा।
आप बड़ी आसानी से फिल्म के मुख्य पात्रों से जुड़ जाएंगे। ट्रेलर के पीछे चलने वाला सांग आपको इमोशनल कर देगा। बाकि सैड और सीरियस सीन में प्रतीक को आपको रुलाकर ही मानेंगे। Atithi Bhooto Bhava 23 सितंबर को जी5 में स्ट्रीम हो रही है।

Facebook



