रिलीज होते ही बड़े पर्दे पर छाई ‘Avatar 2’, बॉलीवुड सेलेब्स समेत जनता ने भी की तारीफ

'Avatar 2' movie : दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म के सीक्वल का इंतजार इतनी बेसब्री से किया जा रहा था कि भारत में कई जगह ''Avatar 2' के शो रात 12

  •  
  • Publish Date - December 16, 2022 / 03:14 PM IST,
    Updated On - December 16, 2022 / 03:14 PM IST

Avatar 2 : The Way of Water 2nd Day Collection 

मुंबई : ‘Avatar 2’ movie : डायरेक्टर जेम्स कैमरन की फिल्म ‘Avatar 2’ बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। 3 बिलियन डॉलर्स से बस थोड़ा सा चूकने वाली ‘अवतार’, रिलीज 13 साल बाद भी दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म है। अब जेम्स कैमरन ने ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ भी बना दी है और शुक्रवार को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो गई।

दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म के सीक्वल का इंतजार इतनी बेसब्री से किया जा रहा था कि भारत में कई जगह ”Avatar 2′ के शो रात 12 बजे के बाद से ही चल रहे हैं। फिल्म का क्रेज अद्भुत है और ट्विटर पर सेलेब्स से लेकर जनता तक के रिव्यू बता रहे हैं कि ‘Avatar 2’ अद्भुत फिल्म है जिसे थिएटर्स में जरूर देखा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Vaani Kapoor Hot Photoshoot : किम कार्दशियन से इंस्पायर होकर वाणी कपूर ने करवाया बोल्ड फोटोशूट, सुपर लुक्स से बढ़ाया इंटरनेट का पारा 

अक्षय कुमार ने कहा – फिल्म के लिए अद्भुत ही इसके लिए सही शब्द है

‘Avatar 2’ movie : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने दो दिन पहले फिल्म देख ली थी। ट्विटर पर फिल्म की तारीफ के साथ अक्षय ने, डायरेक्टर जेम्स कैमरन की भी बड़ाई की। अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बीती रात #AvatarTheWayOfWater देखी और भाईसाब! अद्भुत ही इसके लिए सही शब्द है। मैं अभी भी इसके जादू में हूं। आपके जीनियस क्राफ्ट के आगे नतमस्तक होना चाहता हूं जेम्स कैमरन. जीते रहिए!’

यह भी पढ़ें : रॉयल लूक में जाह्नवी कपूर नें दिखाया कातिलाना अंदाज 

वरुण धवन ने कहा – विजुअल्स और इमोशंस देखकर मेरे होश उड़ गए

‘Avatar 2’ movie : ट्विटर पर’Avatar 2′ की तारीफ करने वाले शुरूआती लोगों में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन भी रहे। वरुण ने फिल्म देखने के बाद लिखा, ‘#AvatarTheWayOfWater अभी तक सिनेमा के भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है। विजुअल्स और इमोशंस देखकर मेरे होश उड़ गए। ये बहुत बेहतरीन होता है जब दुनिया का सबसे बड़ा फिल्ममेकर अपनी फिल्म को एक जरूरी मैसेज देने के लिए चुनता है। वरुण ने ये भी कहा कि वो जल्दी ही एक बार और अवतार 2 देखने वाले हैं।

यह भी पढ़ें : MMS Leak होने के बाद भी कम नहीं हो रहा है अंजलि अरोड़ा की हरकतें! अब एक और वीडियो हुआ वायरल 

जनता ने भी की ‘Avatar 2’ तारीफ

‘Avatar 2’ movie : ‘Avatar 2’ के सुबह के शोज देख कर लौटे लोगों ने ट्विटर पर फिल्म की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने फिल्म को ‘एकदम बवाल’ बताया। दूसरे ने लिखा, ‘जेम्स कैमरन का एक और मास्टरपीस थिएट्रिकल मास्टरपीस। मेरे सबसे बेहतरीन थिएट्रिकल अनुभवों में से एक।’ ट्विटर पर एक और यूजर ने लिखा,’Avatar 2′ जस्ट देखी, कोई भी और मेरा मतलब है कोई भी, जेम्स कैमरन से बेहतर सीक्वल नहीं बना सकता। उन्होंने एक बार फिर से कर दिखाया है।’ ट्विटर ‘Avatar 2’ की ऐसी तारीफों से भरा पड़ा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें