मुंबई । अक्षय कुमार की तरह आयुष्मान खुराना भी अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद रिलीज हुई उनकी सारी ही फिल्में बुरी तरह पिट रही है। पहले चंडीगढ़ करे आशिकी फिर अनेक और अब डॉक्टर जी इस राह पर चल पड़ी है। 35 करोड़ के बजट में बनी ‘डॉक्टर जी’ ने अपने पहले हफ्ते में 21,95 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म को हिट का टैग हासिल करने के लिए एक हफ्ते के भीतर इंडियन बॉक्स ऑफिस मे कम से कम 22 करोड़ का बिजनेस करना होगा।
बिना कोई प्रचार प्रसार की रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म कांतारा Doctor G को कड़ी टक्कर दे रही है। Doctor G के पास एक हफ्ते बस का समय है। दूसरे हफ्ते राम सेतु और थैंक गॉड जैसी फिल्में आने वाली है। जिनके सामने Doctor G का टिक पाना मुश्किस लग रहा है। Doctor G के 80 प्रतिशत स्क्रीन छिन लिए जाएंगे। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आयुष्मान खुराना की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में हिट हो पाती है या नहीं।