बॉलीवुड के बुरे दिन शुरू ! दो बड़ी फिल्में लाइन से फ्लॉप, रणबीर कपूर पर लटकी तलवार

बॉलीवुड के बुरे दिन शुरू ! दो बड़ी फिल्में लाइन से फ्लॉप : bad days of bollywood Two big films flopped on the line, ranbir kapoor par latki talwar

  •  
  • Publish Date - February 26, 2023 / 05:42 PM IST,
    Updated On - February 26, 2023 / 05:42 PM IST

बॉलीवुड के बुरे दिन शुरू ! दो बड़ी फिल्में लाइन से फ्लॉप, रणबीर कपूर पर लटकी तलवार

मुंबई । साल 2023 की शुरुआत हिंदी फिल्मों के लिए बेहद खास रहा। किंग खान की पठान ने इंडियन बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया। फिल्म की धुंआधार कमाई को देखते हुए हिंदी फिल्म मेकर ये सोच रहे थे कि अब बॉलीवुड के अच्छे दिन आ गए। लेकिन शहजादा और सेल्फी फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस में पानी तक नहीं मांगा और दो दिन में ही सुपरफ्लॉप हो गई।

यह भी पढ़े :  International Women’s Day Special : प्रदेश की प्रथम महिला राज्यपाल सरसा ग्रेवाल, इनके कड़क स्वाभाव से थर-थर कांपते थे सभी नेता-मंत्री, शिक्षा के क्षेत्र में किए कई बड़े काम 

मार्च महीने में बॉलीवुड की दो बडी़ फिल्म तू झूठी मै मक्कार और भोला रिलीज होने वाली है। भोला को लेकर मार्केट में काफी ज्यादा हाइप है लेकिन रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मै मक्कार के प्रति फैंस उतने ज्यादा एक्साइटेड नहीं है। अक्की की फिल्म सेल्फी को चारो ओर से सकारात्मक रिव्यू मिले लेकिन फिल्म को कुछ फायदा नहीं हुआ। ऐसे में ऱणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मै मक्कार बॉक्स ऑफिस में चलने के लिए संघर्ष कर सकती है। बाकि फिल्म हिट होगी या फ्लॉप ये तो रिलीज होने के बाद ही पचा चलेगा।

यह भी पढ़े :  आजादी के बाद पहली बार रायपुर की धरा पर महाधिवेशन, PCC चीफ मरकाम बोले- 2023 में प्रदेश 2024 में देश में बनेगी कांग्रेस सरकार