Bad Newz Box Office Collection Day 2
मुंबई : Bad Newz Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘बैड न्यूज’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड के दो दिनों में ही 19 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने शुक्रवार को 8.62 करोड़ रुपए और शनिवार को 10.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
‘बैड न्यूज’ एक अनोखी कहानी है जो एक दुर्लभ मेडिकल कंडीशन पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की जोड़ी ने बेहतरीन अभिनय किया है। दर्शक फिल्म के हास्य, रोमांच और भावुक पलों को खूब पसंद कर रहे हैं।