मुंबई । ‘Pathan’ brake all record शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग ढाई लाख से ज्यादा टिकट बेच लिए है। पठान को 5 दिन का लंबा वीकेंड मिल रहा है। जो कहीं ना कहीं फिल्म को फायदा पहुंचाने वाला है। शाहरुख की पठान से पहले बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। जिसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारें में हम बात करेंगे।
रईस और काबिल : साल 2017 में शाहरुख की रईस और ऋतिक की काबिल गणतंत्र दिवस के मौके पर एक दूसरे से क्लैश हुई थी। इस क्लैश ने दोनों ही फिल्मों को तगड़ा नुकसान पहुंचाया। अच्छी कास्टिंग और मास अपील होने के बावजूद काबिल और रईस उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाए।
अग्निपथ : ऋतिक रोशन की अग्निपथ भी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। जिसे फैंस की तरफ से जोरदार रिस्पांस मिला। ऋतिक और संजय दत्त जैसे सितारों से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट रही।
रंग दे बसंती : आमिर खान की ऑइकानिक फिल्म रंग दे बसंती भी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया। रंग दे बसंती बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट रही।