Nikita Bhardwaj Upset to Husband: भोजपुरी एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज अपने पति को लेकर हुई परेशान, किया ऐसा काम कि देने लगी उलाहना

Actress Nikita Bhardwaj Upset: भोजपुरी एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज अपने पति को लेकर हुई परेशान, किया ऐसा काम कि देने लगी उलाहना

Nikita Bhardwaj Upset to Husband: भोजपुरी एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज अपने पति को लेकर हुई परेशान, किया ऐसा काम कि देने लगी उलाहना
Modified Date: March 15, 2024 / 04:28 pm IST
Published Date: March 15, 2024 4:28 pm IST

पटना: Actress Nikita Bhardwaj Upset   मौसम बसंती और फगुआ का बयार के संगम में खेतों में सरसों के पीले फूल, मोजराये आम के पेड़, हरे भरे खेत-खलिहान व बाग-बगीचे देख कर तन मन आनंदित हो जाता है और मन मयूर झूम उठता है। ऐसे में होली के गीत मिजाज मस्त कर देते हैं। इसी बीच भोजपुरी होली गीत ‘होली में घरे चलि आवा’ सुन व देखकर मन मुग्ध हो जा रहा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया यह होली गीत ‘होली में घरे चलि आवा’ वाकई में मोह रहा है। सिंगर करिश्मा कक्कर ने अपनी सुरीली आवाज में कमाल का गायन किया है। उनकी मधुर आवाज कानों में मिसिरी सा घोल रही है और साथ ही म्यूजिक भी बहुत कर्णप्रिय बनाया गया है।

Read More: Health Department Employees Reinstated : स्वास्थ्य विभाग के 5 हजार कर्मचारियों को फिर से मिली नौकरी, इस वजह से सरकार ने किया था बर्खास्त, मिलेगा रुका हुआ वेतन 

Actress Nikita Bhardwaj Upset एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज की लाजवाब अदा जादू सा असर कर रहा है। उनकी भाव भंगिमा, देसी ठुमका और रंग अबीर से सराबोर तन बरबस मन मोह रहा है। इस होली गीत के ऑडियो और वीडियो में गजब का तालमेल बिठाया गया है। इस गाने को गेहूं के हरे भरे खेत मे फिल्माया गया है, जोकि देखते मन प्रसन्न हो जाता है। इसके वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवा नारी का पिया परदेस में कमाने गया है और होली में घर नहीं आ पा रहा है। जबकि पत्नी चाहती है कि वह अपने पति के साथ होली खेले… वह इस गाने में अपने पति को उलाहना देते हुए कहती है कि…’सरसो फुलाइल होली आइल तू नाही अइला राजा, हमरा बड़ी शक होता केकरे पर लोभइला राजा… एके महीना में का राजा बनि जाला, घरवा में कनिया छोड़ि के कतना कमाला…।’

 ⁠

Read More: UP SCR: चुनाव से पहले प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, इन 6 जिलों के गठन से बनेगा SCR, राज्यपाल ने दी मंजूरी 

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी होली गीत ‘होली में घरे चलि आवा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं। इस होली गीत को सिंगर करिश्मा कक्कर ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस निकिता भारद्वाज ने अपनी मोहक अदा से सबको दीवाना बना रही है। इस गाने को गीतकार सोनू साहिल ने लिखा है, जबकि संगीतकार दीपक दिलकश ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, सनी सोनकर, डीओपी गौरव राय, राजन, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। मिक्स व मास्टर अंकित अहीर, डीआई रोहित सिंह ने किया है। प्रोडक्शन पंकज सोनी का है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Read More: Balrampur News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, कई बड़ी वारदातों में था शामिल


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"