Pawan Singh Divorce: क्या जल्द होने वाला है पवन सिंह और पत्नी का तलाक? ज्योति सिंह ने की 30 करोड़ की एलीमिनी की मांग, वकील ने दिया बड़ा बयान
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अब तलाक की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि उन्होंने पवन से 30 करोड़ रुपये की एलिमनी की मांग की है। वहीं पवन सिंह अब ज्योति के साथ रहना नहीं चाहते और पूरा मामला कोर्ट में पहुँच चुका है।
Pawan Singh Divorce / Image Source: Instagram / jyotipsingh999
- पवन सिंह और ज्योति सिंह का विवाद।
- ज्योति सिंह ने की 30 करोड़की एलिमनी डिमांड।
- ज्योति सिंह जल्द ही बिहार की राजनीति में भी कदम रख सकती हैं।
Pawan Singh Divorce: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पर्सनल लाइफ इन दिनों काफी सुर्खियों में है। उनकी पत्नी ज्योति सिंह से चल रहा विवाद अब पूरी तरह पब्लिक के लिए एक बड़ा इंट्रेस्टिंग टॉपिक बन चूका है। दोनों के बीच की लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि पवन सिंह को प्रेस कॉन्फ्रेंस तक करनी पड़ी। ज्योति सिंह लगातार पवन सिंह पर अलग-अलग आरोप लगा रही हैं और कह रही हैं कि पवन उन्हें पत्नी का दर्जा नहीं दे रहे। अब खबरें आ रही हैं कि ज्योति सिंह ने पवन सिंह से तलाक लेने की तैयारी शुरू कर दी है और उन्होंने एलिमनी के तौर पर 30 करोड़ रुपए की बड़ी डिमांड रखी है।
पवन सिंह के वकील ने क्या कहा?
पवन सिंह के वकील के मुताबिक ज्योति सिंह ने कोर्ट में मेंटेनेंस का केस फाइल किया है और कुछ दिन पहले वो पवन सिंह के घर पहुंचकर हंगामा भी कर चुकी हैं। उस पूरे ड्रामे का वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया था। उनके वकील ने कहा कि ‘जब तक कोर्ट कोई ऑर्डर नहीं देता, तब तक ज्योति चाहें कुछ भी कहें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बेहतर यही होगा कि दोनों आपस में बैठकर बात सुलझाएं, क्योंकि पब्लिक में ऐसी बातें लाना ठीक नहीं है। ‘वैसे भी अब पवन सिंह तलाक चाहते हैं और एलिमनी को लेकर कोर्ट फैसला करेगा कि कितना देना है या नहीं।’
बताया जा रहा है कि पवन सिंह अब ज्योति के साथ रहना नहीं चाहते जबकि ज्योति अलग होने की शर्त पर 30 करोड़ की मांग पर अड़ी हुई हैं। वहीँ ऐसी भी बात फ़ैल रही है कि ज्योति सिंह जल्द ही बिहार की राजनीति में एंट्री ले सकती हैं। अब देखना ये होगा कि आने वाले वक्त में ये मामला किस मोड़ पर पहुंचता है।
यह भी पढ़ें
- प्रेमानंद महाराज से अचानक मिलने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, चरणों में झुक लिए आशीर्वाद, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
- दीपावली पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! लाखों कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान, जानें कितनी रकम आएगी खातों में
- ‘घर के बाहर नहीं आई तो बदनाम कर दूंगा’, फिर नाबालिक को आधी रात अपने घर ले जाकर मिटाई हवस, दो महीने की गर्भवती होने पर खुला राज
- सड़क पर उतर आया स्पा सेंटर का बवाल! महिलाओं ने जमकर मचाया तांडव, आधे घंटे तक चला हाई ड्रामा, वीडियो वायरल

Facebook



