भोजपुरी सुपरस्टार ‘निरहुआ’ ‘बलिया की क्रांति’ पर बनाएंगे फिल्म, किया ऐलान, आखिर क्या है बलिया की कहानी? जानें यहां…
Announcement of new film of Bhojpuri actor 'Nirhua': भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव ‘बलिया की क्रांति’ पर आधारित फिल्म बनायेंगे।
Announcement of new film of Bhojpuri actor 'Nirhua'
Announcement of new film of Bhojpuri actor ‘Nirhua’ : बलिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और भोजपुरी फिल्म दिनेश लाल यादव को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। दिनेश लाल यादव भोजपुरी सिनेमाजगत में निरहुआ के नाम से जाने जाते हैं। उनकी फिल्में सुपरहिट होती है। बता दें कि एक्टर के अतिरिक्त वह एक सिंगर, फिल्म निर्माता और राजनेता भी है। ‘निरहुआ’ ने कहा है कि वह स्वतंत्रता आंदोलन में बलिया की भूमिका को उजागर करने के लिए 1942 के बलिया विद्रोह पर एक फिल्म बनाएंगे।
Announcement of new film of Bhojpuri actor ‘Nirhua’ : आजमगढ़ से भाजपा सांसद ‘निरहुआ’ ने शनिवार की रात्रि जिला मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा, ‘बचपन से ही बलिया के बागीपन को सुनता आया हूं। स्वतंत्रता आंदोलन में बलिया की ऐतिहासिक भूमिका रही है। असंख्य वीरों ने अपनी आहुति दी थी तथा देश को आजादी मिलने से पांच साल पहले ही बलिया को आजाद करा दिया था। उन्होंने कहा कि वह स्वतंत्रता आंदोलन में बलिया की भूमिका से प्रभावित हैं और ‘बलिया की क्रांति’ पर आधारित फिल्म बनायेंगे।
read more : GOOGLE PAY पर अदालत का बड़ा फैसला, रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई
आखिर क्या है बलिया की कहानी?
साल 1942 में, भारत छोड़ो आंदोलन शुरू होने के कुछ दिनों बाद कई स्थानीय लोगों ने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ विद्रोह कर दिया और साथी क्रांतिकारियों को छुड़ाने के लिए जिला जेल पर धावा बोल दिया था।स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे की अगुवाई में आधिकारिक स्वतंत्रता से पांच साल पहले 19 अगस्त 1942 को बलिया को ‘आजाद’ घोषित कर दिया था। यह क्रांति लंबे समय तक नहीं चली और जल्द ही इसे अंग्रेजों ने दबा दिया। उन्होंने बलिया पर वापस नियंत्रण हासिल करने के लिए सैनिक टुकड़ी को भेजा था।

Facebook



