Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2/ Image Credit: Maddock Films Youtube Channel
मुंबई: Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: अभिनेता राजकुमार राव और वामीका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रिलीज हो चुकी है। रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में शानदार उछाल देखने के लिए मिला है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 7.20 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में शानदार ग्रोथ देखने मिली है। रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 9.81 करोड़ रुपए की कमाई है। इस तरह दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 17.01 करोड़ रुपए हो गई है। राजकुमार राव की यह फिल्म दर्शकों को हंसाने, सोचने और जोड़ने में कामयाब हो रही है। फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं और इसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस पर दिख रहा है। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, ‘भूल चूक माफ’ रविवार को और बेहतर कमाई कर सकती है, जिससे इसका ओपनिंग वीकेंड मजबूत हो सकता है।
Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: वहीं अब सभी की नजर फिल्म की रविवार की कमाई पर तिकी है। रविवार की कमाई से से ये तय होगा कि, ‘भूल चूक माफ’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी लंबी रेस तय कर पाएगी। राजकुमार राव की यह फिल्म दर्शकों और क्रिटिक से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। फिल्म को मैडॉक फिल्म ने प्रोड्यूस किया है।