Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: ‘भूल चूक माफ’ ने बड़े पर्दे पर मचाया धमाल, अब तक की इतने करोड़ की कमाई

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: अभिनेता राजकुमार राव और वामीका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' रिलीज हो चुकी है।

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 02:09 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 02:09 PM IST

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2/ Image Credit: Maddock Films Youtube Channel

HIGHLIGHTS
  • अभिनेता राजकुमार राव और वामीका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' रिलीज हो चुकी है।
  • रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में शानदार उछाल देखने के लिए मिला है।
  • फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 7.20 करोड़ रुपए की कमाई की है।
  • शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में शानदार ग्रोथ देखने मिली है।

मुंबई: Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: अभिनेता राजकुमार राव और वामीका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ रिलीज हो चुकी है। रिलीज के दूसरे दिन फिल्म की कमाई में शानदार उछाल देखने के लिए मिला है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार को 7.20 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीं शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में शानदार ग्रोथ देखने मिली है। रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 9.81 करोड़ रुपए की कमाई है। इस तरह दो दिनों में फिल्म की कुल कमाई 17.01 करोड़ रुपए हो गई है। राजकुमार राव की यह फिल्म दर्शकों को हंसाने, सोचने और जोड़ने में कामयाब हो रही है। फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं और इसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस पर दिख रहा है। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, ‘भूल चूक माफ’ रविवार को और बेहतर कमाई कर सकती है, जिससे इसका ओपनिंग वीकेंड मजबूत हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat 122 Episode: मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने किया दंतेवाड़ा का जिक्र, कहा-‘कभी माओवाद चरम पर था, आज शिक्षा का परचम लहरा रहा’ 

रविवार की कमाई पर टिकी सबकी नजरे

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2: वहीं अब सभी की नजर फिल्म की रविवार की कमाई पर तिकी है। रविवार की कमाई से से ये तय होगा कि, ‘भूल चूक माफ’ बॉक्स ऑफिस पर कितनी लंबी रेस तय कर पाएगी। राजकुमार राव की यह फिल्म दर्शकों और क्रिटिक से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं। फिल्म को मैडॉक फिल्म ने प्रोड्यूस किया है।