Daya Bhabhi Will Return In TMKOC : TMKOC के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, असित मोदी ने बताया किस दिन होगी दया भाभी की वापसी
Daya Bhabhi Will Return In TMKOC : शो के मेकर असित मोदी ने एक वीडियो जारी करते हुए दया भाभी की वापसी का एलान किया है।
Daya Bhabhi Will Return In TMKOC
मुंबई : Daya Bhabhi Will Return In TMKOC : टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आता है। शो के दर्शक दया भाभी यानी की दिशा वकानी को काफी ज्यादा याद कर रहे हैं। हाल ही में शो के मेकर्स ने कहा था कि, दिवाली में दया भाभी यानी दिशा वकानी की शो में वापसी हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इसके बाद से ही दर्शक शो के मेकर्स से नाराज नजर आ रहे हैं और लगातार शो के मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं।
असित मोदी ने किया बड़ा ऐलान
Daya Bhabhi Will Return In TMKOC : वहीं अब शो के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। शो की सबसे दमदार किरदार में से एक दया भाभी की जल्द ही शो में वापसी होने जा रही है। शो के मेकर असित मोदी ने एक वीडियो जारी करते हुए दया भाभी की वापसी का एलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने शो से नाराज दर्शकों से माफ़ी भी मांगी है।
दरअसल ऐसी खबरें थी कि दिशा वकानी दिवाली के मौके से शो का हिस्सा बनने वाली हैं, पर ऐसा नहीं हुआ तो दर्शकों ने शो का विरोध करना शुरु कर दिया। जिसके बाद मेकर्स को सामने आकर दर्शकों से माफी मांगनी पड़ी और उन्होंने आश्वासन दिया है कि अब दया भाभी जल्द से जल्द शो में आने वाली हैं।
असित मोदी का वीडियो देखे यहां
View this post on Instagram
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



