Scam with Alia Bhatt’s Mother : आलिया की मां के साथ हुआ बड़ा स्कैम! ड्रग्स केस में फंसाने की रची गई साजिश, सोशल मीडिया पर बताई पूरी बात

Scam with Alia Bhatt's Mother : आलिया की मां के साथ हुआ बड़ा स्कैम! ड्रग्स केस में फंसाने की रची गई साजिश, सोशल मीडिया पर बताई पूरी बात

Scam with Alia Bhatt’s Mother : आलिया की मां के साथ हुआ बड़ा स्कैम! ड्रग्स केस में फंसाने की रची गई साजिश, सोशल मीडिया पर बताई पूरी बात

Scam with Alia Bhatt's Mother

Modified Date: May 18, 2024 / 04:15 pm IST
Published Date: May 18, 2024 4:15 pm IST

Scam with Alia Bhatt’s Mother : आजकल फ्रॉड और स्कैम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। लोग नए नए तरीकों से स्कैम कर रहे है। इस बीच, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के परिवार से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आलिया की मां सोनी राजदान ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि उनके साथ स्कैम हुआ है, वो भी ड्रग्स का। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने जानकारी दी।

read more : India News Today Live Update 18 May 2024 : ये दिल्ली और हरियाणा में हाथ में झाडू़ लेकर घूम रहे हैं और पंजाब में कह रहे हैं कि झाडू़ वाला चोर है: पीएम मोदी 

आलिया की मां ने दी जानकारी

Scam with Alia Bhatt’s Mother : आलिया की मां ने बताया कि दिल्ली कस्टम पुलिस से उनके पास कॉल आई, जिसके बाद उनका आधार कार्ड नंबर मांगा गया और उनसे पैसे एंठने की कोशिश भी की गई। सोनी ने पूरी डिटेल के साथ पोस्ट शेयर की है। सोनी ने पोस्ट शेयर कर लिखा- बहुत बड़ा स्कैम हम लोगों के आसपास चल रहा है। किसी ने मुझे फोन किया और कहा कि वो दिल्ली कस्टम से बोल रहा है। उन्होंने मेरे से कहा कि मैंने कोई गैरकानूनी ड्रग्स ऑर्डर की हैं। साथ ही उन्होंने मेरे से कहा कि वो पुलिस से भी ताल्लुक रखते हैं। मेरे से उन्होंने मेरा आधार कार्ड नंबर मांगा। जैसे मेरे पास कॉल आई, उसी तरह मेरे जानने में कुछ और लोगों के पास कॉल आ चुकी है।

 ⁠

 

आलिया की मां ने कहा कि उन लोगों ने जब मेरे से मेरा आधार कार्ड नंबर पूछा तो मैंने उनसे कहा कि मैं थोड़ी देर में उनका डिटेल्स देती हूं। उन्होंने उसके बाद मुझे कॉल बैक नहीं की। पर मेरे लिए भी ये एक्स्पीरियंस काफी डरा देने वाला था। इस तरह के किसी भी नंबर से अगर आप लोगों को कॉल आए तो उसे तुरंत सेव करें और पुलिस के पास लेकर जाएं। मैं ऐसे 3 लोगों को जानती हूं, जिनके पास इसी तरह की कॉल्स आईं। इसलिए आप लोग सावधान रहें और सुरक्षित भी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years