बिग बॉस 13: मंगेतर से रिश्ता तोड़ने के बाद हिमांशी बोलीं- ‘आसिम को कर रही हूं MISS’, घर में लेगी एंट्री!
बिग बॉस 13: मंगेतर से रिश्ता तोड़ने के बाद हिमांशी बोलीं- 'आसिम को कर रही हूं MISS', घर में लेगी एंट्री!
मुंबई। ‘बिग बॉस 13’ के घर से बाहर होने के बाद हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज के साथ अपने दिल के रिश्ते को बयां किया है। जिसे लेकर एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना फिर से चर्चाओं में आ गई है। इस बीच खबर यह भी है कि हिमांशी इस सप्ताह के वीकेंड का वार में घर में मेहमान बनकर एंट्री ले सकती है।
Read More News: बिग बॉस 13: इस बात पर भड़के सलमान खान, पारस से कहा- ये फ्रेंडशिप से…
दरअसल हिमांशी ने अपने मंगेतर से रिश्ता तोड़ने के बाद एक इंटरव्यू में आसिम के साथ प्यार को लेकर खुलासा किया। हिमांशी ने कहा कि ‘मैं आसिम को बहुत ज्यादा मिस कर रही हूं। हम लोगों ने घर के अंदर जो भी समय एक साथ बिताया वो मेरी जिंदगी के यादगार लम्हें थे।
Read More News: बिग बॉस 13: एक्स-कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ने किया असीम से प्यार का…
हिमांशी ने कहा कि आसिम रियाज मेरी भावनाओं को अच्छे से समझते हैं। बता दें कि इससे पहले हिमांशी ने पारग त्यागी को एक विशेष संदेश भेजा था। जिमसें ये कहा गया है कि हिमांशी आसिम के लिए अपने मंगेतर से अलग हो गई हैं और घर के बाहर उसका इंतजार कर रही हैं।
Read More News: दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी, जानिए इस सूची में क…

Facebook



