बिग बॉस के घर में हुई चोरी, लगाए ऐसे-ऐसे आरोप कि फूट-फूटकर रो पड़ी हसीना

Bigg Boss 16 fame Gori Ngori: श्रीजिता डे और गोरी नगोरी के बीच, बीते एपिसोड में सिर्फ महायुद्ध देखने को मिला

बिग बॉस के घर में हुई चोरी, लगाए ऐसे-ऐसे आरोप कि फूट-फूटकर रो पड़ी हसीना
Modified Date: December 4, 2022 / 04:44 am IST
Published Date: December 4, 2022 4:44 am IST

मुंबई। Bigg Boss 16 fame Gori Ngori: टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 16’ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस शो में आए दिन झगड़े देखने को मिल रहे हैं, वहीं अर्चना गौतम और सौंदर्या के बीच तो कभी श्रीजिता डे और गोरी नगोरी के बीच, बीते एपिसोड में सिर्फ महायुद्ध देखने को मिला। इस दौरान कई मुद्दे भी उठे, गोरी नगोरी जब किचन में हाथ साफ कर रही थी तो उनकी श्रीजिता डे के साथ लड़ाई हो गई थी। जिसके बाद सभी गोरी नगोरी पर चढ़ गए। यहां तक कि, घर के नए कैप्टन गौतम विग ने भी गोरी नगोरी को भी ब्लेम किया था।

ट्यूशन पढ़ाने वाला 29 साल का युवक बना करोड़पति, अब कमा रहा 11 करोड़ रुपए, आखिर क्या है इस कमाई का राज

गोरी नगोरी को कहा गंवार और स्टैंडर्ड लेस

Bigg Boss 16 fame Gori Ngori: दरअसल, श्रीजिता डे ने गोरी नगोरी को गंवार और स्टैंडर्ड लेस कहा था, जिसके बाद उनके बीच खूब लड़ाई हुई थी। इसकी वजह से गौतम विग ने श्रीजिता-गोरी के अलावा टीना दत्ता और एमसी स्टैन को भी नॉमिनेट कर दिया था। दोनों के बीच गंदी लड़ाई के बाद गौतम गोरी और एमसी स्टैन से चिढ़ गए थे, क्योंकि उन्होंने गुपिज्म की बात कही थी।  इस दौरान गोरी नगोरी फंस गईं। दरअसल हुआ यूं कि, निमृत कौर के पास आटे का एक पैकेट एक्स्ट्रा आ गया था। उन्होंने इसका इल्जाम गोरी नगोरी पर लगाया कि, उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया है।

 ⁠

इंटरनेट सेवा बंद! विरोध प्रदर्शन के चलते देश को झेलना पड़ेगा ‘बड़ा व्यवधान’, जानें वजह

आटे को लेकर हुआ विवाद

Bigg Boss 16 fame Gori Ngori: बता दे कि निमृत ने गौतम विग के कानों में फुसफुवाते हुए कहा था कि, इसमें गोरी की गलती है। डिस्कशन के बाद गौतम आते हैं और कहते हैं कि गोरी ने निमृत को प्रियंका के हिस्से का आटा दिया था। हालांकि, गोरी इस बात से इनकार करती हैं और सफाई भी देती हैं। इसके बाद प्रियंका भी गोरी पर चढ़ जाती हैं और उन्हें सुनाने लगती हैं। इस दौरान बार-बार निमृत गोरी से कहती हैं कि, वह ये स्वीकार कर लें, लेकिन गोरी का कहना होता है कि, उन्होंने ये जानबूझकर नहीं किया और उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता।

Urvashi Rautela Post: उर्वशी के एक और पोस्ट पर हुए सवाल खड़े, मजे लेते हुए यूजर्स बोले – क्या आप भी..?

Bigg Boss 16 fame Gori Ngori: बाद में निमृत कौर ने प्रियंका को आटा देते हुए बताया कि, गोरी ने उन्हें चुप रहने के लिए कहा था। जब सब गोरी पर चिल्लाने लगते हैं तो वह कहती हैं, “आज सब मुझे टारगेट कर रहे हैं।” निमृत उन्हें कहती हैं कि, उन्हें अपने लिए स्टैंड लेना चाहिए। अगर उन्होंने लिया है तो उन्हें खुलकर ये कहना चाहिए, डरना नहीं चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में