Rakhi Sawant arrested by Mumbai police
मुंबई: Bigg Boss 16 Update देश चर्चित शो बिग बॉस का 16वां सीजन शुरू हो चुका है और जैसा कि हर बार होता है शुरू होते ही शो चर्चा में आ गया है। लगातार बिग बॉस के घर से कंटेस्टेंट को लेकर अपडेट आ रहा है। बता दें कि शो में टीवी से लेकर बॉलीवुड के कलाकारों ने हिस्सा लिया है, जिसमें एक नाम डायरेक्टर साजिद खान का है। साजिद खान के नाम पर जमकर बवाल मचा हुआ है, जिस पर अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Bigg Boss 16 Update बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को हर मुद्दे पर अपनी बात रखते देखा जाता है। राखी ने हाल ही में मीटू आरोपी साजिद खान के ‘बिग बाॅस 16′ में एंट्री पर भी अपनी राय दी है। साजिद का सपोर्ट करते हुए राखी ने कहा उनपर पर अन्य महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोपों ‘पब्लिसिटी स्टंट’ है। हाल ही में राखी को बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान जब पैपराजी ने उनसे साजिद खान के बारे में पूछ लिया। इस पर उन्होंने कहा, ‘ये सब जानबूझकर पब्लिसिटी स्टंट करना चाहते हैं। साजिद खान मेरा कोई नहीं लगता, लेकिन इंसानियत के नाते उसे जीने दो यार। वरना वो बंदा आत्महत्या कर लेगा।’
राखी ने आगे कहा, ‘अगर देश की तरफ से उसे इतनी नफरत मिलेगी, वो बंदा आत्महत्या कर लेगा। उसे जीने दो प्लीज। साजिद खान चार साल सजा भुगत चुका है। किसी ने भी उसके साथ काम नहीं किया। अब वह अपनी जिंदगी को आजमाने के लिए ‘बिग बॉस’ गया है और बिग बॉस ऐसे कॉन्ट्रोवर्शियल लोगों को ही लेते हैं।’ राखी इस दौरान ये बात कहते हुए रोती नजर आईं। इस वीडियो को अब तक काफी बार देखा जा चुका है। वहीं इस पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं।