Publish Date - September 15, 2023 / 12:14 PM IST,
Updated On - September 15, 2023 / 12:21 PM IST
Bigg Boss 17 Salman Khan: बॉलीवुड के मशहुुर अभिनेता सलमान खान एक बार फिर से बिग-बॉस सीजन 17 के साथ एन्ट्री कर रहे है। जिसका धमाकेदार टीजर आज आउट हो गया है।जिसमें सलमान खान को देखकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. जी हां सलमान खान इस टीजर में अपने नए लुक के साथ कहते हुए नजर आ रहे हैं,कि “अब तक अपने बिग बॉस की सिर्फ आंख देखी है, अब दिखेंगे बिग बॉस के तीन अवतार, दिल, दिमाग और दम – अभी के लिए इतना ही, मैं बस इतना ही बता सकता हूं”। इस टीजर को कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस कैप्शन मेंं लिखा हुआ है, “इस बार बिग बॉस दिखाएंगे एक अलग रंग, जिसे देखकर रह जाएंगे आप सब दंग। देखिए बिग बॉस17 जल्दी ही, सिर्फ कलर्स पर… जिसे देख बिग बॉस फैंस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
Bigg Boss 17 Salman Khan : बिग बॉस 17 हर बार की तरह एक बार फिर अपने नए लुक से फैंस को दीवाना बनाने जा रहा है। कहा जा रहा है कि सीजन 17 करेगा खतरा पैदा। कयास लगाएं जा रहे है कि यह सीजन कपल वर्सेज सिंगल की थीम पर बेस्ड होगा। जिसमें दोनों टीम एक दूसरे से टकराएंगी।और एंटरटेनमेंट का डबल डोज लगेगा।आपको बता दें ,कि प्रोमो के साथ शो के ग्रैंड प्रीमियर में इसकी तारीख नहीं बताई गई है लेकिन कहा जा रहा है कि 15 अक्टूबर से इसे शुरू किया जा सकता है। काफी कंटेस्टेंट को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जिसे लेकर कई टीवी सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं सुत्रों की मानें तो शो में कंवर ढिल्लों की भी शो में एंट्री हो सकती है।इसके साथ ही खतरों के खिलाड़ी 13 फेम स्टार अरिजित तनेजा, जिया मानिक, कनिका मान, सुनंदा शर्मा भी बिग बॉस 17 का हिस्सा बन सकते हैं।
Bigg Boss 17 Salman Khan :साथ ही सलमान खान के साथ ‘तेरे नाम’ फिल्म में काम कर चुकीं एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन भी इस शो में पार्टीसिपेट कर सकती हैं। हालांकि कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। “इंदिरा फैशन की दुनिया में जाना माना नाम है। जिस कारण सभी दर्शक उनसे अवगत भी है।उनका शो ‘सावी की सवारी’ हाल ही में खत्म हुआ है। चैनल की टीम चाहती थी कि वह शो में पार्टीसिपेट करें। और अपने व्यक्तिव से लोगों का दिल जीतें। इससे पहले काम्या पंजाबी और कविता कौशिक के नामों की चर्चा भी सामने आ चुकी है। इंदिरा के अलावा अंकिता लोखंडे का नाम भी ‘बिग बॉस 17’ के लिए सामने आ रहा है। एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन के साथ कपल एंट्री ले सकती है। वहीं ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक्टर नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के भी रियलिटी शो में पार्टीसिपेट करने की खवरें सामने रही है।