Image Source: OTT Play
Bigg Boss 19 : मुंबई: सलमान खान ने बिग बॉस 19 के एपिसोड 14 में घरवालों को हकीकत का आईना दिखाया। उन्होंने बिना वजह मुद्दे बनाने पर फरहाना और नेहल को जमकर फटकार लगाई। आइए जानते हैं, 13वें दिन बिग बॉस के घर में क्या-क्या घटा।
सलमान खान ने बिग बॉस 19 के एपिसोड 14 की शुरुआत पांच कंटेस्टेंट्स को कॉफी पिलाकर की, लेकिन इसके जरिए उन्होंने घरवालों को एक खास मैसेज भी दिया। सबसे पहले उन्होंने अमाल मलिक को आड़े हाथों लिया, जो घर में ज्यादातर टाइम सोते रहते हैं। सलमान ने तंज कसते हुए कहा कि “आप वन-लाइनर बोलकर हालात से निकल जाते हो।” इसके बाद उन्होंने घरवालों को खराब भाषा इस्तेमाल करने पर फटकार लगाई। गौरव खन्ना से उन्होंने कहा कि “जैसे आपको रंग नज़र नहीं आते लोग आपमें रंग नहीं देख पा रहे। मुद्दों पर बहस करो, लेकिन बेवजह मुद्दे मत बनाओ और हालात को जरूरत से ज्यादा बढ़ाने और बिगाड़ने से बचो।”
सलमान खान ने एपिसोड में अशनूर और आवेज से पूछा कि उन्होंने पिछले हफ्ते क्या किया, और उन्हें नसीहत दी कि फ्यूचर की बातें करने के बजाय बेफिजूल मुद्दे बनाना बंद करें क्योंकि ऑडियंस असली मुद्दों को पहचान लेती है। इसके बाद उन्होंने कुनिका से पूछा कि जब आपका काम समस्याएं सुलझाना था, तो आप कैप्टन क्यों बनीं और फिर उनसे भागीं क्यों? कुनिका ने कहा कि वह अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकतीं, जिस पर सलमान ने कहा कि कैप्टन की जिम्मेदारी छोड़कर आपने बशीर और तान्या जैसे अपने सपोर्टरों को नीचा दिखाया है, और गौरव खन्ना की यह बात सही साबित हुई कि अशनूर को कैप्टन बनना चाहिए था।
इसके बाद, सलमान ने नेहल को रियलिटी चेक कराया। घर में ज्यादातर लोगों ने नेहल का नाम लिया कि वो अक्सर छोटी-छोटी बातों को बेवजह बड़ा मुद्दा बना देती हैं। सलमान ने उन्हें समझाया कि “पेजेंट वाला रोल इवेंट्स के लिए रखो, कैप्टेंसी कोई मायने नहीं रखती थी, उससे बच सकती थीं।” तान्या के साथ गलत बर्ताव करने पर भी सलमान ने नेहल की क्लास लगाई, जिसके चलते तान्या रो पड़ीं। उन्होंने साफ कहा कि नेहल छोटे मुद्दों में इतनी उलझ जाती हैं कि बड़े मुद्दों पर ध्यान ही नहीं दे पातीं, और तान्या से जिस तरह बात की, वो गलत था।
अपशब्दों के इस्तेमाल को लेकर सलमान खान ने फरहाना को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने फरहाना को एक “अपशब्द कोश” पढ़ने को कहा, जिसमें वे सभी शब्द शामिल थे जो उन्होंने घरवालों के लिए इस्तेमाल किए थे, जैसे- कुत्ता, भिखारी, दो पैसे की, बवासीर अली खान, गंदी नाली का कीड़ा, छह फीट का कचड़ा, औकात, परवरिश, और पैदाइश। सलमान ने फरहाना से कहा कि आपने बशीर के साथ झगड़े के दौरान ये सब बातें कहीं, लेकिन क्या आपको पता है क्यों? क्योंकि उस समय आपकी और बशीर की लड़ाई में कोई और बीच में नहीं आया था। फिर उन्होंने सवाल किया कि जब नीलम और जीशान आपस में बात कर रहे थे तो आप क्यों बेवजह बीच में कूद पड़ीं।
फरहाना के बर्ताव पर सलमान खान ने करारा तंज कसा। उन्होंने सीधा सवाल किया कि “क्या फरहाना किसी भी एंगल से पीस एक्टिविस्ट लगती हैं? आपके अंदर ऐसा कोई गुण नजर नहीं आया जिससे लगे कि आप शांति फैला रही हैं, इसलिए खुद को पीस एक्टिविस्ट मत कहिए।” उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कई लोग उन्हें अलग-अलग तरीकों से समझाने की कोशिश कर चुके हैं।
इसी दौरान अमाल ने नीलम की तारीफ करते हुए कहा कि वह सबसे अच्छे तरीके से बातचीत करती हैं। सलमान ने फरहाना को यह भी समझाया कि उन्हें इस बात का अंदाज़ा ही नहीं है कि वह कितनी गलत हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि अभिषेक ने बिना किसी नीयत के फरहाना को उठाया था, लेकिन नेहल और फरहाना ने उसे भी बड़ा मुद्दा बना दिया, जबकि अभिषेक ने माफी मांगते हुए उनके पैर तक छुए थे।
एपिसोड के अंत में सलमान ने घोषणा की कि मृदुल, कुनिका, आवेज, तान्या और अमाल नॉमिनेट हुए हैं, और इनमें से किसे बाहर किया जाएगा यह वोटिंग के नतीजे कल बताए जाएंगे।