Bigg Boss OTT 3 Upcoming Episode: ‘जब दूसरे का पति यूज कर लेती हूं…’ सबके सामने ये क्या बोल गई कृतिका मलिक, अब जमकर कट रहा बवाल
'जब दूसरे का पति यूज कर लेती हूं...' सबके सामने ये क्या बोल गई कृतिका मलिक,Bigg Boss OTT 3: Kritika Malik uses other women's husbands
नई दिल्ली: Kritika Malik uses other women’s husbands बिग बॉस ओटीटी 3 अब शुरू हो गया है। इस बार सबसे ज्यादा चर्चा इस सीजन में कंटेस्टेंट बनकर आए यूट्यूबर अरमान मलिक, पायल मलिक और कृतिका मलिक को लेकर हो रही है। ऐसे में शो में आने के बाद कुछ लोग तो उनका सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन कुछ दूसरी शादी को लेकर उन्हें और कृतिका को खरी खोटी सुना रहे हैं। अब बिग बॉस ओटीटी 3 के लेटेस्ट एपिसोड में, अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने यूट्यूबर के साथ अपनी शादी को लेकर एक ऐसा बयान दिया, जिसने सबको हैरान करके रख दिया।
Kritika Malik uses other women’s husbands एक एपिसोड के दौरान पॉलोमी दास को मलिक और कृतिका मलिक से बात करते हुए देखा गया। कृतिका को अरमान का तौलिया यूज करते हुए देख पॉलोनी ने पूछा, ”तुम लोग एक दूसरे का टॉवल यूज कर लेते हो?” इस पर अरमान मलिक ने कहा, ‘करते हैं, मियां-बीवी है क्यों नहीं कर लेंगे। क्यों? नहीं करना चाहिए?’।
कृतिका ने दिया चौंकाने वाला जवाब
इस पर कृतिका ने भी पॉलोमी को जवाब दिया। कृतिका मलिक ने कहा, ‘जब दूसरे का पति यूज कर लेती हूं तो ये तो फिर भी टॉवल है।’ कृतिका की बात सुनकर पॉलोमी जोर से हंसने लगती हैं। इसके बाद कृतिका कहती हैं, ‘खुद की बेइज्जती खुद कर सकते हैं, लेकिन कोई और करेगा तो मुंह तोड़ दूंगी’।
अरमान ने 2011 में पायल और 2018 में कृतिका से शादी की थी
बता दें अरमान मलिक ने पहली पत्नी पायल मलिक से 2011 में शादी की थी और इसके बाद उन्होंने अपने पहले बेटे चिरायु का इस दुनिया में स्वागत किया। शादी के 6 साल बाद 2018 में अरमान ने पायल की बेस्ट फ्रेंड कृतिका से शादी कर ली, वह भी अपनी पहली शादी को कानूनी रूप से तोड़े बिना। दिसंबर 2022 को अरमान मलिक ने अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका की प्रेग्नेंसी का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया था। अरमान अब चार बच्चों चिरायु, तुबा, अयान और जैन के पिता हैं।
View this post on Instagram

Facebook



