Bigg Boss OTT की वीनर बनी दिव्या अग्रवाल, ट्रॉफी के साथ मिला 25 लाख रुपए कैश

Bigg Boss OTT की वीनर बनी दिव्या अग्रवाल! bigg boss ott Divya Agarwal wins the show, Shamita Shetty and Nishant Bhat in Salman’s Bigg Boss 15

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 03:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

This browser does not support the video element.

Bigg Boss OTT Winner 2021

मुंबई: ‘बिग बॉस ओटीटी’ के विजेता के नाम का ऐलान कर दिया गया है। बिग बॉस ओटीटी’ का खिताब दिव्या अग्रवाल को दिया गया है। वहीं, निशांत को फर्स्ट रनर घोषित किया गया है। दिव्या को ‘बिग बॉस ओटीटी’ की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए कैश ​इनाम दिया गया है।

Read More: युवक ने युवती को घसीट-घसीटकर पीटा, शिकायत लेकर थाने पहुंची तो कार्रवाई के बजाए पुलिसकर्मियों ने बैठाया 4 घंटे तक

बता दें कि शनिवार को हुए रंगारंग फिनाले में कुल 4 कंटेस्टेंट पहुंचे थे- दिव्या अग्रवाल, शमिता, राकेश और निशांत. प्रतीक सहजपाल 25 लाख रुपए लेकर विनर बनने की रेस से बाहर हो गए थे। दिव्या ने शमिता, राकेश और निशांत को हराकर यह खिताब जीता है।

Read More: प्रेयर करने नहीं पहुंची छात्राएं तो टीचर ने बेतहाशा पीटा, एक को सुनाई देना हो गया बंद, दूसरे को आया बुखार

ज्ञात हो कि बिग बॉस ओटीटी में शुरुआत में कुल 13 कंटेस्टेंट्स थे- राकेश बापट, जीशान खान, मिलिंद गाबा, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, करण नाथ, शमिता शेट्टी, उर्फी जावेद, नेहा भसीन, मूस जटाना, अक्षरा सिंह, दिव्या अग्रवाल और रिद्धिमा पंडित। शो के दौरान समय-समय पर कुछ कंटेस्टेंट को बाहर किया जाता रहा। फिनाले में 5 कंटेस्टेंट पहुंचे थे। प्रतीक सहजपाल 25 लाख रुपए लेकर विनर की रेस से बाहर हो गए। इसके बाद 4 कंटेस्टेंट में खिताब के लिए कंपटीशन हुआ। दिव्या अग्रवाल ने 3 कंटेस्टेंट को मात देकर खिताब अपने नाम कर लिया।

Read More: भाजपा शासित राज्यों में मुख्यमंत्री बदले जाने पर छिड़ी जुबानी जंग, शैलेष नितिन के बयान पर रमन सिंह का करारा जवाब