सब्सक्रिप्शन के बावजूद ‘ब्लू टिक’ नहीं मिलने पर भड़की एक्ट्रेस, ट्वीट कर पूछा सवाल

सब्सक्रिप्शन के बावजूद ब्लू टिक नहीं मिलने पर भड़की एक्ट्रेस Blue tick did not come back despite taking blue plan on this actress's account

सब्सक्रिप्शन के बावजूद ‘ब्लू टिक’ नहीं मिलने पर भड़की एक्ट्रेस, ट्वीट कर पूछा सवाल

Twitter new Update

Modified Date: May 22, 2023 / 12:44 pm IST
Published Date: May 22, 2023 12:44 pm IST

Blue tick not returned on Dia Mirza’s account: नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने एकाउंट से ब्लू टिक वापस नहीं आने पर ट्वीटर से मदद मांगी है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि उनके अकाउंट पर अभी तक ब्लू टिक क्यों नहीं आया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन भी लिया हुआ है। इसके बावजूद उनके अकाउंट पर ब्लू टिक अब तक वापस नहीं आया है।

read more:  अपनी शादी से एक दिन पहले जीजा के साथ कांड कर गई साली, ससुर के पैरों तले खिसक गई जमीन जब सामने आया पूरा मामला

दिया मिर्जा ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं 2010 से ट्विटर यूज कर रही हूं। मेरा वेरिफाइड अकाउंट भी है। मैंने ट्विटर का नया ब्लू प्लान भी खरीद लिया है फिर भी मेरे अकाउंट पर अब तक ब्लू टिक वापस नहीं आया है, ऐसा क्यों है ? एक्ट्रेस ने आगे लिखा की- ब्लू प्लान खरीदने के बाकी जो भी फीचर्स साथ में मिलते हैं, वो सब मेरे अकाउंट पर काम कर रहे हैं। मैं लॉन्ग थ्रेड वाले ट्वीट भी कर पा रही हूं, लेकिन अब तक मेरे अकाउंट पर ब्लू टिक नहीं है।

दिया ने ट्विटर को टैग करते हुए लिखा- क्या आप इस मामले में मेरी मदद कर सकते हैं ? दिया के इस ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा- अगर अपने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदली हो तो आपके अकाउंट पर एक हफ्ते बाद ब्लू टिक दिखने लगेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 


लेखक के बारे में