‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ की इस एक्ट्रेस का मालदीव में दिखा बोल्ड अंदाज, इन तस्वीरों से लगाई इंटरनेट पर आग
bold photos of Priya Parmar of 'Bade Achhe Lagte Hain 2' : 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की इस एक्ट्रेस का मालदीव में दिखा बोल्ड अंदाज, इन तस्वीरों.
Bade Achhe Lagte Hain 2
- इसके अलावा दिशा ने अपना एक और वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्हें व्हाइट ड्रेस पहने हुए देखा जा सकता है। दिशा अपने शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में काफी बिजी हैं, जहां वो राम की भूमिका निभाने वाले नकुल मेहता के साथ नजर आ रही हैं और खुद साक्षी तंवर की जगह हैं। दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है।
- दिशा का ये रूप फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इसके साथ ही फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कमेंट बॉक्स पर नजर डालें तो ‘हॉट’ और ‘खूबसूरत’ जैसे कमेंट्स के जरिए फैंस ने उनकी तारीफ की।
- अपनी खूबसूरत अदाओं से दिशा अपने फैंस को भी वैकेशन गोल देती नजर आ रही हैं। यूं तो दिशा की मालदीव से तस्वीरें पहले भी वायरल होती देखी गई हैं, मगर तब वो अपने सिंगर पति राहुल वैद्य के साथ नजर आई थीं। खास बात ये है कि इस बार दिशा परमार अपनी गर्लफ्रेंड्स के साथ मालदीव का मजा ले रहीं हैं।
- इन दिनों ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ की मुख्य अभिनेत्री दिशा परमार मालदीव में खूबसूरत समय बिता रही हैं। शो के जरिये प्रिया के नाम से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहीं दिशा इन दिनों छुट्टियो पर हैं।
>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Facebook



