Mandakini Father Joseph Dies: ‘राम तेरी गंगा मैली’ की इस मशहूर एक्ट्रेस के पिता का निधन, सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर दी जानकारी

Mandakini Father Joseph Dies: 'राम तेरी गंगा मैली' की इस मशहूर एक्ट्रेस के पिता का निधन, सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर दी जानकारी

  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 11:41 AM IST,
    Updated On - July 3, 2025 / 12:21 PM IST

Mandakini Father Joseph Dies/ Image Credit: mandakiniofficial

HIGHLIGHTS
  • बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी के पिता जोसेफ का निधन।
  • सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए दी जानकारी।
  • एक्ट्रेस मंदाकिनी 1985 की फिल्म राम तेरी गंगा मैली से चर्चा में आई थी।

नई दिल्ली। Mandakini Father Joseph Dies: बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों शोक का माहौल है। कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन हुआ था। वहीं इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मंदाकिनी के पिता जोसेफ का बुधवार को निधन हो गया है। इसी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी। पिता की मृत्यु के बाद एक्ट्रेस के परिवार में मातम पसर गया है।

Read More: Lady Techer Have Sex with 10th Class Student: अंग्रेजी की मैडम ने 10वीं के छात्र से पूरी की हवस की भूख, होटल में ले जाकर बनाती थी संबंध, लेकिन पहले पिलाती थी शराब

वहीं एक्ट्रेस ने पिता की मौत के बाद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट कर लिखा की, ‘आज मेरा दिल टूट गया है। मैंने आज सुबह अपने प्यारे पिता को खो दिया। इस अलविदा के दर्द को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। आपके असीम प्यार, ज्ञान और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद पापा। आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे।’ इसमें से दुखद बात ये है कि, इस दुख की घड़ी में मंदाकिनी अपने परिवार के पास नहीं हैं क्योंकि इस वक्त वह अपने पति के साथ लंदन में हैं।

Read More: Vidisha Crime Latest News: झोलाछाप डॉक्टर के इलाज ने ले ली 2 साल के मासूम की जान.. मौत के बाद भारी हंगामा, क्लीनिक पर पथराव

Mandakini Father Joseph Dies: बता दें कि, एक्ट्रेस मंदाकिनी 1985 की राज कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म राम तेरी गंगा मैली में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी ही पलट गई। वे घर-घर में मशहूर हो गईं । हालाँकि इसके बाद वह कुछ और फिल्मों में नजर आईं। वहीं मंदाकिनी, जिनका असली नाम यास्मीन जोसेफ था। उनका जन्म मेरठ में एक ब्रिटिश पिता और हिमाचली मां के यहां हुआ था। उन्होंने मिथुन के साथ ‘डांस डांस’, आदित्य पंचोली के साथ ‘कहां है कानून’ और गोविंदा के साथ ‘प्यार करके देखो’ सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है।